Sports

कराची : न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 वनडे मैचों की सीरीज के चौथे मुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने नया वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम कर दिया है। दरअसल, बाबर अंतरारष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में सबसे कम पारियों में 5 हजार रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने साउथ अफ्रीका के दिग्गज हाशिम अमला और भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली को पीछे छोड़ते हुए यह करिश्मा किया है।

मैच से पहले बाबर को 5 हजारी बनने के लिए 19 रन चाहिए थे, जैसे ही उन्होंने यह आंकड़ा छूआ तो वह वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 5 हजार रन बनाने वाले दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज बन गए। अमला ने 97 पारियां खेलते हुए यह आंकड़ा छूआ है। वहीं उनसे पहले सबसे तेज 5 हजार रन अमला के नाम थे, जिन्होंने 101 पारियों का सामना करते हुए इस उपलब्धि को हासिल किया था। वहीं कोहली ने 114 पारियों में 5 हजार रन पूरे किए थे।

सबसे कम पारियों में 5000 वनडे रन -
97 – बाबर आजम
101 – हाशिम अमला
114 – विव रिचर्ड्स
114 – विराट कोहली
115 – डेविड वॉर्नर

वहीं इस मैच से पहले बाबर के अब तक के प्रदर्शन की बात करें तो 98 मैचों में उनके नाम 4981 रन दर्ज थे। उनके नाम 17 शतक, व 26 अर्धशतक शामिल हैं। बाबर पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा वनडे शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं। उनसे आगे सईद अनवर हैं, जिन्होंने पाकिस्तान के लिए 244 पारियों में सबसे ज्यादा 20 शतक जमाए हैं। लेकिन जिस लय में बाबर हैं, उसे देख साफ है कि वह जल्द ही अनवर को पछाड़ पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे।