Sports

खेल डैस्क : बर्मिंघम के मैदान पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम को टी20 विश्व कप 2024 से ठीक पहले इंगलैंड के खिलाफ खेले गए पहले टी20 मुकाबले में शर्मनाक हार झेलनी पड़ी। इंगलैंड ने पहले खेलते हुए कप्तान जोस बटलर के 51 गेंदों पर 84, विल जैक्स के 37 रनों की बदौलत 7 विकेट खोकर निर्धारित 20 ओवर में 183 रन बनाए थे। जवाब में खेलने उतरी पाकिस्तान की टीम 160 रन ही बना पाई। पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान 0 तो शादाब खान 3 ही रन बना पाए। बता दें कि 4 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था।

 


इंगलैंड 183-7 (20 ओवर)
इंगलैंड के लिए फिल सॉल्ट और जोस बटलर ने पारी की शुरूआत की। सॉल्ट 9 गेंदों पर 13 रन बनाकर आऊट हो गए। लेकिन बटलर ने एक छोर संभालकर ताबड़तोड़ शॉट लगाए। इस दौरान आईपीएल में आरसीबी के लिए चमके विल जैक्स ने भी 23 गेंदों पर 37 रन बनाए। बेयरस्टो ने 18 गेंदों पर 21 रनों का योगदान दिया। बटलर अपना शतक पूरा नहीं कर पाए। उन्होंने 51 गेंदों पर 8 चौके और 3 छक्कों की मदद से 84 रन बनाए। बटलर की विकेट गिरते ही मोईन अली 4 और क्रिस जॉर्डन 3 के विकेट गिर गए। लेकिन अंत में जोफ्रा आर्चर ने भी 4 गेंदों पर 12 रन बनाकर स्कोर 183 पर पहुंचा दिया।

 

अफरीदी ने लिए 3 विकेट : पाकिस्तान की ओर से गेंदबाजी करते हुए शाहीन अफरीदी ने 36 रन देकर सर्वाधिक 3 विकेट लिए। मोहम्मद आमेर 4 ओवर में 34 रन देकर विकेट नहीं ले पाए। इमाद वसीम ने 19 रन देकर 2 तो हैरिस राऊफ ने 34 रन देर 2 विकेट लीं। शादाब खान ने 4 ओवर में 55 रन लुटा दिए।


पाकिस्तान : 160-10 (19.2 ओवर)
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान ने मोहम्मद रिजवान और सैम आयुब का विकेट जल्दी गंवा दिया। तभी बाबर आजम और फखर जमां ने पारी को आगे बढ़ाया। बाबर ने 26 गेंदों पर 32 रन बनाए। इस दौरान शादाब खान महज 3 रन बनाकर आऊट हो गए।  फखर जमां ने 21 गेंदों पर 5 चौके और 3 छक्कों की बदौलत 45 रनों का योगदान दिया। पाकिस्तान के मध्यक्रम में इफ्तिखार अहमद ने 17 गेंदों पर 23 तो इमाद वसीम ने 13 गेंदों पर 22 रन बनाए लेकिन यह काफी नहीं थे क्योंकि उन्हें पुछल्ले बल्लेबाजों से सहयोग नहीं मिला और टीम 20वें ओवर में 160 पर ऑल आऊट हो गई। 

 

 

रिसे टॉप्ले ने लिए सर्वाधिक विकेट : इंगलैंड के लिए तेज गेंदबाज रिसे टॉप्ले ने 41 रन देकर सर्वाधिक 3 विकेट लिए। मोईन अली ने 26 रन देकर 2 तो वापसी कर रहे जोफ्रा आर्चर ने 28 रन देकर 2 विकेट लीं। क्रिस जॉर्डन, आदिल राशिद और लियाम लिविंगस्टोन को भी 1-1 विकेट मिलीं।

 

नतीजा : इंगलैंड 23 रन से जीती।
मैन ऑफ द मैच : जोस बटलर

 

दोनों टीमों की प्लेइंग 11
पाकिस्तान :
सईम अयूब, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, फखर जमान, आजम खान (विकेटकीपर), इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, इमाद वसीम, मोहम्मद आमिर, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ
इंग्लैंड : फिलिप साल्ट, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), विल जैक, जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, क्रिस जॉर्डन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, रीस टॉपले