Sports

खेल डैस्क : दुबई के मैदान पर खेले गए टी-20 विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच अपने खराब प्रदर्शन के कारण चर्चा में रहे। पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए 177 रन का लक्ष्य ऑस्ट्रेलिया को दिया था। ऑस्ट्रेलिया को कप्तान फिंच से उम्मीद थी लेकिन वह पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी की गेंद पर आऊट हो गए। इसीके साथ यूएई के मैदानों पर पाकिस्तान के खिलाफ उनका खराब रिकॉर्ड भी बरकरार रहा। फिंच ने यूएई में अब तक पाकिस्तान के खिलाफ पिछली पांच पारियों में क्रमश: 5, 0, 3, 1, 0 रन बनाए हैं।

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी की टूर्नामेंट में स्पिनर के खिलाफ स्ट्राइक रेट
141 वार्नर
104 मार्शो
91 स्मिथ
90 मैक्सवेल
87 वेड
78 फिंच

विश्व कप में एरोन फिंच
0 बनाम साऊथ अफ्रीका
37 बनाम श्रीलंका
44 बनाम इंगलैंड
40 बनाम बांगलादेश
9 बनाम विंडीज
0 बनाम पाकिस्तान 

मैच के दौरान एक ऐसा मौका भी आया जब ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज स्टार्क की एक गेंद पाक बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान के हेल्मेट पर जा लगी। ऐसे में फिंच ने जाकर रिजवान का उत्साह बढ़ाया। देखें वीडियो-

शाहीन की खूबसूरत गेंद पर हुए आऊट, देखें वीडियो-