Sports

स्टावंगर, नॉर्वे ( निकलेश जैन ) नॉर्वे शतरंज के 10वे संस्करण में भारत के 5 बार के विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद नें आठवे राउंड में अजरबैजान के शाखिरयार ममेद्यारोव से अप्रत्याशित हार का सामना करना पड़ा । सफ़ेद मोहरो से खेल रहे आनंद से पेट्रोफ डिफेंस की 22 वीं चाल में अपने वजीर की एक बेहद गलत चाल हुई और उसके बाद उनके राजा की मात तय थी इसीलिए आनंद नें तुरंत हार स्वीकार कर ली । इस हार से आनंद 13 अंको पर ही रह गए और तीसरे स्थान पर सरक गए जबकि 14.5 अंको के साथ ममेद्यारोव दूसरे स्थान पर पहुँच गए है । नीदरलैंड के अनीश गिरि सीधी जीत दर्ज करने वाले दूसरे खिलाड़ी रहे उन्होने नॉर्वे के आर्यन तारी को मात दी जबकि मेगनस कार्लसन नें फ्रांस के मकसीम लागरेव को , अजरबैजान के तैमूर रद्जाबोव नें चीन के वांग हाउ को और यूएसए के वेसली सो नें बुल्गारिया के वेसेलीन टोपालोव को टाईब्रेक में मात दी । अंतिम राउंड के पहले अभी भी विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन 15 अंको के साथ पहले स्थान पर चल रहे है । अंतिम राउंड में आनंद के सामने नॉर्वे के आर्यन तारी होंगे ।