Sports

नई दिल्ली : किंग्स इलेवन पंजाब के निकोल्स पूरण ने बीते दिनों सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेली गई 77 रन की तेजतर्रार पारी में सीजन का सबसे लंबा छक्का लगाया। पूरण तब क्रीज पर आए थे जब पंजाब ने शुरुआती ओवरों में ही अपना टॉप ऑर्डर गंवा दिया था। पूरण ने इस दौरान अपना स्वभाविक खेल जारी रखा। उन्होंने अब्दुल समद के एक ओवर में 28 रन भी बटोरी जिसमें 4 छक्के और एक चौका भी शामिल था।

देखें पूरण द्वारा मारे गए सीजन के सबसे लंबे छक्के की वीडियो-

आईपीएल 2020 में सबसे लंबा छक्का
106 मीटर निकोलस पूरण
105 मीटर निकोलस पूरण
105 मीटर जोफ्रा आर्चर
101 मीटर शेन वाटसन
100 मीटर निकोलस पूरण

बता दें कि विंडीज बल्लेबाज निकोल्स पूरण 7 से 15 ओवरों के बीच सबसे ज्यादा औसत से रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। आई.पी.एल. इतिहास के आंकड़े देखें तो पता चलता है कि पूरण इस अवधि में सबसे तेज 12 की औसत से रन बना रहे हैं। उनके बाद वीरेंद्र सहवाग 10.36 का नाम आता है।

बहरहाल, किंग्स इलेवन पंजाब की टीम प्वाइंट टेबल में आठवें नंबर पर आ गई है। पंजाब अपने छह में से पांच मुकाबले गंवा चुका है। उसको अगर प्लेऑफ में पहुंचना है तो अपने आने वाले मुकाबले जीतने होंगे।