खेल डैस्क : पुणे के मैदान पर सपाट पिच होने के बावजूद न्यूजीलैंड को दक्षिण अफ्रीका के हाथों 190 रन से करारी हार झेलनी पड़ी। मैच में न्यूजीलैंड की गेंदबाजी फ्लॉप साबित हुई। क्विंटन डीकॉक और रासी वेन ने शतक जड़कर टीम को 358 रन तक पहुंचा दिया। जवाब में खेलने उतरी न्यूजीलैंड की टीम 167 रन ही बना पाई। अगर देखा जाए तो न्यूजीलैंड ने अपने वनडे इतिहास में पांचवीं सबसे बड़ी हार चखी। पहले देखें आंकड़े-
न्यूज़ीलैंड की सबसे बड़ी वनडे हार (रन)
215 बनाम ऑस्ट्रेलिया, सेंट जॉर्ज, 2007
210 बनाम इंग्लैंड, बर्मिंघम, 2015
203 बनाम वेस्टइंडीज, हैमिल्टन, 2014
190 बनाम भारत, विजाग, 2016
190 बनाम दक्षिण अफ्रीका, पुणे, 2023
मैच गंवाने के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम बेहद निराश दिखे। उन्होंने मैच के बाद साफ तौर पर कहा कि यह हमारी बैस्ट परफार्मेंस नहीं थी। हम डी कॉक और रासी की पार्टनरशिप के कारण दबाव में आ गए। उन्होंने बड़ा स्कोर बना दिया है। बल्लेबाजी के दृष्टिकोण से हमें वे साझेदारियां निभानी थीं, लेकिन हमारी पीठ दीवार के सहारे खड़ी थी। उन दोनों ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्हें 330 के आसपास ही सीमित रखना चाहिए था, यह बेहतर होता। लेकिन ऐसा हो नहीं सका।
लैथम ने कहा कि यह छोटा मैदान था और अच्छी सतह थी। हम पहले 10 ओवरों में कुछ खास नहीं कर सके। मुझे लगता है कि उन्होंने खुद को अच्छी स्थिति में रखा। यहां तक हमारी बात है तो हम साझेदारियां नहीं बना सके, यह निराशाजनक था। हमने चोटों के साथ प्रतिकूल परिस्थितियों का सामना किया है। हम इस पर तुरंत विचार करेंगे और बेंगलुरु में खेले जाने वाले अगले मैच (बनाम पाकिस्तान) की ओर बढ़ेंगे। हम रातों-रात खराब टीम नहीं बन जाते।
यह थी दोनों टीमों की प्लेइंग 11
न्यूजीलैंड : डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, टॉम लाथम (विकेटकीपर/कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी, टिम साउथी, ट्रेंट बोल्ट
दक्षिण अफ्रीका : क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वान डेर डुसेन, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जेन्सन, गेराल्ड कोएत्ज़ी, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी