Sports

नई दिल्ली : न्यूजीलैंड क्रिकेट प्रबंधन ने पांच टी-20 मैचों की सीरीज में 3-0 से पिछडऩे के बाद अब वनडे फॉर्मेट पर ध्यान देना शुरू कर दिया है। न्यूजीलैंड क्रिकेट प्रबंधन ने भारत के खिलाफ होने वाली 3 मैचों की सीरीज  में अपने एक खतरनाक बॉलर काइल जैमीसन को कॉल की है। काइल बीते दिनों सुपर स्मैश इवैंट के दौरान सात रन देकर छह विकेट लेने के कारण चर्चा में आए थे। देखें वीडियोज-

बल्ले से कमाल दिखाते हैं काइल जेमीसन
काइल गेंद के साथ बल्ले से भी कमाल दिखाने के लिए जाने जाते हैं। वह आठ नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए शतक भी जड़ चुके हैं। काइल दुनिया के सबसे लंबे क्रिकेटरों में से एक हैं। उनका कद 6 फीट 8 इंच है। काइल 2014 का अंडर-19 वल्र्ड कप भी जीत चुके हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड-ए टीम में भी जगह बनाई थी। 

काइली जेमीसन का प्रदर्शन
फस्र्ट क्लास : 25 मैच, 72 विकेट
लिस्ट ए : 26 मैच, 33 विकेट
टी-20 : 29 मैच, 46 विकेट

न्यूजीलैंड की वनडे टीम इस प्रकार है-
केन विलियमसन (कप्तान) मार्टिन गुप्टिल, हेनरी निकोलस, टॉम ब्लंडैल, कोलिन डी-ग्रैंडहोम, जिम्मी नीशम, रोस टेलर, हैमिश बेनेट, कायले जैमीसन, स्कॉट कुग्लेन, टॉम लैथम (विकेटकीपर), मिचेल सैंटनर, ईश सोढ़ी (पहला वनडे) और टिम साउदी