Sports

हेग (नीदरलैंड) : नीदरलैंड की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के कोच लुई वैन गाल ने खुलासा किया है कि उनका प्रोस्टेट कैंसर के लिए उपचार चल रहा है लेकिन तब भी वह नवंबर में कतर में होने वाले विश्व कप में टीम की अगुवाई करना चाहते हैं। 

वैन गाल ने रविवार की रात को एक टीवी कार्यक्रम में कहा कि उनके खिलाड़ियों को पता नहीं है कि वह इस गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं तथा उन्होंने चार अभ्यास शिविरों के दौरान रात को उपचार कराया। उन्होंने कहा, ‘आप जिन लोगों के साथ काम कर रहे हों उन्हें इस तरह की बीमारी के बारे में नहीं बता सकते क्योंकि इससे उनकी पसंद, उनकी ऊर्जा प्रभावित हो सकती है और मुझे लगा कि उन्हें पता नहीं चलना चाहिए।' 

वैन गाल ने कहा कि वह अभी तक 25 रेडिएशन थेरेपी करा चुके हैं। इस 70 वर्षीय कोच ने कहा, ‘मैं हर समय शाम को या रात को अस्पताल जाता हूं और खिलाड़ियों को इसका पता नहीं लगने देता हूं।' वैन गाल की पहली पत्नी का निधन कैंसर से ही हुआ था।