Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : नेपाल की महिला क्रिकेट टीम ने मालदीव के खिलाफ एक मैच के दौरान इतिहास रच दिया है। नेपाल की टीम ने 13वें दक्षिण एशियाई खेलों में मालदीव को मात्र 8 पर ऑल आउट कर दिया। इसी के साथ ही नेपाल किसी टीम को सबसे कम स्कोर पर रोकने वाली दूसरी टीम बन गई है। 

पहले बल्लेबाजी करने उतरी मालदीव की शुरूआत ही खराब रही। इतना ही नहीं मालदीव 8 रन भी इसी कारण बना सका क्योंकि नेपाल ने 7 वाइड गेंदे फेंकी थी। मालदीव की ओपनर आइमा ऐशथ एक मात्र खिलाड़ी थी जो एक रन बना सकी। उसके अलावा बाकी की 9 महिला क्रिकेटर 0 पर ही पवेलियन लौट गई। 

PunjabKesari

वहीं इस आसान लक्ष्य की प्राप्ति के लिए उतरी नेपाल की ओपनरों काजल श्रेष्ठा और रोमा थापा ने मात्र 7 गेंदों में ही मैच को अपने नाम कर लिया और जीत प्राप्त की। गौर हो कि इससे पहले टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे कम स्कोर पर आउट होने का शर्मनाक रिकाॅर्ड माली के नाम है जो इस साल रवांडा के हाथों 6 रन पर ऑल आउट हो गई थी।