Sports

बर्मिंघम (यूके): भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच एजबेस्टन, बर्मिंघम में खेला जा रहा है। पहले दिन का खेस खतम होने तक भारतीय टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 310 रन बना लिए जिसमें गिल 114* रन बनाकर क्रीज पर नाबाद डटे है। चौथे नंबर पर आकर गिल ने काफी धैर्य दिखाते हुए 216 गेंदों पर 114* रन बनाए है और दूसरे दिन का खेल शुरू होने पर स्कोर को ओर आगे बढाना चाहेंगे।

गिल के अच्छे प्रदर्शन पर इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन उनके बैटिंग नंबर से खुश नजर नही आए और उन्होने दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन रिकॉर्ड तोड़ शतक लगाने के बावजूद गिल को नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने की सलाह दी। विराट कोहली के संन्यास के बाद नंबर 4 बल्लेबाज बने गिल शानदार फॉर्म में दिख रहे है। उन्होंने भारतीय कप्तान के तौर पर पहले दो टेस्ट मैचो में शतक बनाने का दुर्लभ कारनामा किया। हालांकि हुसैन का कहना है अगर वह नंबर 3 पर बल्लेबाजी करेंगे तो ओर भी बेहतर नजर आएगे।

हुसैन ने स्काई स्पोर्ट्स पर कहा, 'मुझे लगता है कि कुछ लोग ऐसे ही होते हैं, वह स्वाभाविक रूप से तीसरे नंबर पर आते है।'

हुसैन ने आगे बातचीत में कहा, 'वह वही कर रहे हैं जो इंग्लैंड ने जो रूट के साथ किया है। मैंने अक्सर सोचा है कि नंबर तीन पर जो रूट से अच्छा खिलाड़ी कोई नही हैं और वह मेरे लिए स्वाभाविक नंबर तीन की तरह दिखते हैं। लेकिन शुभमन गिल कप्तानी का दबाव और घर से बाहर जब गेंद घूमती है, तो वह थोड़ा कमजोर दिखते हैं, इसलिए जब गेंद घूमना बंद हो जाती है तो उन्हें बल्लेबाजी के लिए आना पड़ता है लेकिन मुझे लगता है कि वह आज वास्तव में शांत थे। यह पुराने जमाने की बल्लेबाजी थी। उन्हें बल्लेबाजी करनी थी, रन बनाने थे और फिर अंतिम सत्र में भुनाना था और वही उन्होने किया।'