Sports

मुंबई: चार बार की आईपीएल चैंपियन और गत विजेता मुंबई इंडियन्स ने अगले सत्र के लिए मयंक मार्कंडेय को टीम से रिलीज कर वेस्टइंडीज के बल्लेबाज शेरफेन रदरफोर्ड को टीम में शामिल किया है। मुंबई ने खिलाडिय़ों की अदला बदली प्रक्रिया के तहत लेग स्पिनर मयंक को दिल्ली कैपिटल्स को रिलीज किया है। वहीं उसने रदरफोर्ड को शामिल किया है जो कैरेबियन प्रीमियर लीग में गुयाना एमेजन वारियर्स के लिए गत वर्ष 13 गेंदों में छह छक्कों की मदद से 45 रन बनाकर सुर्खियों में आए थे। वर्ष 2018 में सीपीएल में उन्होंने कुल 171 रन बनाए थे और भारत दौरे पर विंडीज ट्वंटी-20 टीम का हिस्सा भी बने।

दिल्ली कैपिटल्स ने रदरफोर्ड को दो करोड़ रूपये की बड़ी कीमत पर खरीदा था जबकि उनका बेस प्राइस 40 लाख रूपये था। मयंक ने आईपीएल-2019 में मुंबई की ओर से केवल तीन मैच ही खेले थे जबकि गत वर्ष अपने पदार्पण सत्र में 14 मैचों में 15 विकेट लेकर तीसरे सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहे थे। वह अब दिल्ली में अमित मिश्रा, संदीप लामिछाने और राहुल तेवतिया के साथ स्पिन विभाग का हिस्सा बनेंगे।