Sports

नासिक ( निकलेश जैन ) भारतीय ओलंपियाड स्वर्ण पदक विजेता टीम के कप्तान ग्रांड मास्टर विदित गुजराती नें दुनिया के 16 दिग्गज खिलाड़ियों के बीच नॉक आउट आधार पर खेली जा रहे डॉडजी इंटरनेशनल शतरंज के प्री क्वाटर फाइनल मुक़ाबले मे डेंकमार्क के पीटर नेल्सन को पराजित करते हुए क्वाटर फाइनल मे प्रवेश कर लिया है । विदित और पीटर के बीच 5 मिनट प्रति खिलाड़ी के कुल 12 मैच होने थे पर विदित नें 11 मैच के बाद ही 6.5-4.5 के स्कोर से मुक़ाबला अपने नाम कर लिया । इस दौरान विदित नें 5 जीत दर्ज की 3 मुक़ाबले ड्रॉ खेले जबकि 3 मे उन्हे हार का सामना करना पड़ा ।

वही भारत के अधिबन भास्करन रोमांचक मुक़ाबले मे चेक गणराज्य के डेविड नवारा से 4.5-6.5 से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए । अन्य परिणामों मे सबसे शानदार प्रदर्शन करते हुए नीदरलैंड के अनीश गिरि नें स्पेन के जोश फर्नांदों को 7-0 से पराजित किया ,रूस के डेनियल डुबोव नें इंग्लैंड के साइमन विलियम को 6.5-0.5 से मात दी ।

पहले दिन चार प्री क्वाटर फाइनल के बाद आज बचे हुए चार क्वाटर फाइनल मुक़ाबले खेले जाएँगे ।

NO Such Result Found