कोयंबटूर ,तमिलनाडू ( निकलेश जैन ) भारत की 42 वीं पुरुष और 20वीं महिला राष्ट्रीय टीम शतरंज चैंपियनशिप का खिताब एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ( एएआई ) नें अपने नाम करते हुए एक बार फिर टीम शतरंज चैंपियनशिप में खुद को सबसे बेहतर साबित कर दिया । पिछले वर्ष 2022 में भी उन्होने यह खिताब जीता था । पुरुष वर्ग में कुल खेले गए 9 राउंड में एएआई नें 7 जीत और 1 ड्रॉ के साथ 15 अंक बनाए जबकि पेट्रोलियम स्पोर्ट्स बोर्ड भी 15 अंक बनाने में कामयाब रहा पर चूकी एएआई नें पीएसपीबी पर जीत दर्ज की थी इसीलिए बेहतर टाईब्रेक के आधार पर एएआई स्वर्ण जीतने में कामयाब रही और पीएसपीबी को रजत पदक से संतोष करना पड़ा ,रेल्वे 14 अंक लेकर कांस्य पदक जीतने में सफल रही ।
Final Ranking after 9 Rounds
महिला वर्ग में भी एएआई नें शानदार प्रदर्शन किया और 7 राउंड के बाद 13 अंक बनाकर पीएसपीबी से बेहतर टाईब्रेक के आधार पर स्वर्ण पदक हासिल किया और पीएसपीबी को यहाँ भी रजत पदक हासिल हुआ जबकि 10 अंक बनाकर महाराष्ट्र कांस्य पदक जीतने में सफल रही ।
Final Ranking after 7 Rounds