Sports

इंदौर ,मध्य प्रदेश ( निकलेश जैन ) मध्य प्रदेश के माधवेन्द्र प्रताप शर्मा और कर्नाटका की प्रतीती बोर्डोंलोई भारत के अंडर शतरंज चैम्पियन बन गए है ,इंदौर पब्लिक स्कूल में सम्पन्न हुई भारत राष्ट्रीय अंडर 9 शतरंज चैंपियनशिप में क्रमशः बालक और बालिका वर्ग के खिताब जीतने में कामयाब रहे ।

बालक वर्ग में मध्य प्रदेश के माधवेन्द्र प्रताप शर्मा नें 11वे राउंड में पांडिचेरी के राहुल रामाकृष्णन को पराजित करते हुए 10 अंक बनाकर बेहतर टाईब्रेक के आधार पर पहला स्थान हासिल किया। इस दौरान माधवेन्द्र 9 मुक़ाबले जीतने में सफल रहे जबकि दो मुक़ाबले ड्रॉ हुए । 10 अंक बनाने वाले कर्नाटका के आरव सरबलिया टाईब्रेक के आधार पर दूसरे स्थान पर रहे । 8.5 अंक बनाकर केरल के अय्यापन बालनन्दन तीसरे स्थान पर रहे ।

बालिका वर्ग में तीनों पदक कर्नाटका के नाम रहे । कर्नाटका की प्रतीती बोर्डोंलोई नें 11 राउंड में 9.5 अंक बनाकर पहला स्थान हासिल किया । इस दौरान प्रतीती नें अपराजित रहते हुए 8 मुक़ाबले जीते जबकि तीन मुक़ाबले ड्रॉ खेले । 8.5 अंक बनाकर बेहतर टाईब्रेक के आधार पर आदया गौडा दूसरे तो आदया रंगनाथ तीसरे स्थान पर रही ।