Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : सनराईजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच एलिमिनेटर मैच खेला जा रहा है। मैच में पहले बल्लेबाजी के लिए आई बेंगलुरु के टीम की शुरूआट अच्छी नहीं रही है। बल्लेबाजी के लिए आए ऑलराउंडर खिलाड़ी मोइन अली को पहली ही गेंद फ्री हिट मिल गई। लेकिन वह इसका फायदा उठाने के बजाय इस पर आउट हो गए।

PunjabKesari

दरअसल जैसे ही बल्लेबाजी के लिए मोइन अली बल्लेबाजी के लिए उन्हें फ्री हिट मिल गई। फ्री हिट पर बड़ा हिट मारने के चक्कर में उन्होंने शॉट खेला और रन भागने के लिए दौड़ पड़े। लेकिन गेंद सीधा फिल्डिंग कर रहे खिलाड़ी के पास चली गई और फिल्डर ने गेंद को विकेट पर मार दिया जिससे मोइन अली आउट हो गए। 

इसके साथ ही वह आईपीएल में फ्री हिट में आउट होने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। उन्हें राशिद खान ने अपनी तेज थ्रो का शिकार बनाया। इससे पहले भी फ्री हिट पर आरसीबी के ही बल्लेबाज आउट हुए हैं। साल 2017 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ आरसीबी के बल्लेबाज केदार जाधव आउट हुए थे। उन्हें पवन नेगी ने रन आउट किया था।