Sports

खेल डैस्क : कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में बंगाल की ओर से खेल रहे मोहम्मद शमी के भाई मोहम्मद कैफ ने अपनी शानदार गेंदबाजी से सबको हैरान कर दिया। उत्तर प्रदेश के खिलाफ खेले गए मुकाबले में कैफ ने महज 14 रन देकर 4 विकेट ले लिए जिससे यूपी की टीम मात्र 60 रन पर ढेर हो गई। कैफ जब गेंदबाजी करने आए तब तक ईशान पोरेल (2) के साथ सूरज सिंधु जायसवाल (3) अपना जलवा दिखा चुके थे। कैफ ने 5.5 ओवर में 15 रन देकर 4 विकेट लीं।

 

 

ऐसे ढह गई यूपी की टीम
यूपी की ओर से आर्यन जुआल के साथ समर्थ सिंह ओपनिंग के लिए आए थे। दोनों ने टीम को सधी हुई शुरूआत देने की कोशिश की  लेकिन चौथे ओवर में ही सूरज ने आर्यन को 11 रन पर बोल्ड कर दिया। इसके बाद आए प्रियम गर्ग महज 4 रन बनाकर ईशान पोरेल की गेंद पर बोल्ड हो गए। ईशान ने इसके बाद कप्तान नीतिश राणा (11) को भी पवेलियन की राह दिखा दी। समर्थ का विकेट गिरते ही यूपी धड़ाधड़ विकेट गंवाने लगा। तब तक गेंद कैफ के हाथ में आ गई थी। कैफ ने समर्थ के अलावा सौरभ कुमार, भुवनेश्वर और राजपूत का विकेट लिया।

 

Mohammed Shami, Mohammed Kaif, Ranji Trophy, UP vs Bengal, cricket news, मोहम्मद शमी, मोहम्मद कैफ, रणजी ट्रॉफी, यूपी बनाम बंगाल, क्रिकेट समाचार


बंगाल के पास अब 35 रन की लीड
यूपी को 60 रन पर सिमेटकर खेलने उतरी बंगाल की शुरूआत सधी हुई रही। 11वें ओवर में भुवनेश्वर कुमार ने सौरव पॉल का विकेट निकाला। इसी ओवर में उन्होंने सुदीप कुमार को भी पगबाधा आऊट करा दिया। भुवी यही नहीं रुके, उन्होंने मजुमदार 12, मनोज तिवाड़ी 3, अभिषेक पोरेल 12 के विकेट लेकर अपने पांच विकेट पूरे किए।  यूपी ने पहले दिन 28 ओवर फेंके जिसमें 13 ओवर अकेले भुवनेश्वर ने ही फेंके। फिलहाल बंगाल अभी पांच विकेट खोकर 95 रन बना चुकी है। उनके पास 35 रन की लीड है।  

 

 


शमी ने बढ़ाया था उत्साह
रणजी डैब्यू से पहले मोहम्मद शमी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर भाई कैफ का उत्साह बढ़ाया था। शमी ने लिखा था- "लंबे संघर्ष के बाद आखिरकार, तुम्हे बंगाल के लिए रणजी ट्रॉफी कैप मिल गई। चीयर्स! शानदार उपलब्धि! बधाई। मैं आपके अच्छे भविष्य के लिए कामना करता हूं। अपना 100% दो और हार्ड वर्क और अच्छा करते रहो।

 

 


दोनों टीमों की प्लेइंग 11
बंगाल :
सौरव पॉल, श्रेयांश घोष, सुदीप कुमार घरामी, अनुस्तुप मजूमदार, मनोज तिवारी (कप्तान), मोहम्मद कैफ, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), करण लाल, सूरज सिंधु जयसवाल, प्रदीप्ता प्रमाणिक, इशान पोरेल।
उत्तर प्रदेश : समर्थ सिंह, आर्यन जुयाल (विकेटकीपर), प्रियम गर्ग, नितीश राणा (कप्तान), अक्षदीप नाथ, समीर रिज़वी, करण शर्मा, सौरभ कुमार, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, अंकित राजपूत।