नई दिल्ली : भारतीय महिला एकदिवसीय टीम की कप्तान मिताली राज सहित अन्य क्रिकेटरों ने रविवार को भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली की इस घोषणा का स्वागत किया कि यूएई में पुरुष इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दौरान महिला आईपीएल का आयोजन भी होगा। मार्च में विश्व टी20 के फाइनल के बाद से महिला टीम ने कोई मैच नहीं खेला है।

सिर्फ एकदिवसीय प्रारूप में खेलने वाली मिताली पिछली बार राष्ट्रीय टीम की ओर से नवंबर में खेली थी। इंग्लैंड का दौरा रद्द होने के बाद महिला टीम को फरवरी-मार्च में न्यूजीलैंड में होने वाले एकदिवसीय विश्व कप से पहले अधिक क्रिकेट खेलने को नहीं मिलेगा। गांगुली की घोषणा से हालांकि कुछ चिंताएं कम हुई हैं। मिताली ने ट्वीट किया, ‘यह शानदार खबर है। हमारी एकदिवसीय विश्व कप अभियान अंतत: शुरू होगा। सौरव गांगुली, बीसीसीआई, जय शाह को धन्यवाद और महिला क्रिकेट को समर्थन के लिए बोरिया मजूमदार को भी धन्यवाद।'

टीम की सीनियर स्पिनर पूनम यादव ने लिखा, ‘अच्छी खबर! धन्यवाद सौरव गांगुली और बीसीसीआई।' जब आईपीएल की तैयारियां जोरों शोरों पर थी तब महिला टीम का इंग्लैंड का दौरा रद्द करने के लिए बीसीसीआई को आलोचना का सामना करना पड़ा था। भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए पुरुष आईपीएल का आयोजन 19 सितंबर से आठ या 10 नवंबर (अंतिम तारीख अभी तय नहीं) के बीच यूएई में किया जाना है।

बीसीसीआई प्रमुख के अनुसार महिला आईपीएल को भी कार्यक्रम में जगह दी जाएगी। रविवार को आईपीएल संचालन परिषद की बैठक से पहले गांगुली ने कहा, ‘मैं आपको पुष्टि कर सकता हूं कि महिला आईपीएल की पूरी योजना है और राष्ट्रीय टीम के लिए भी हमारे पास योजना है।'