खेल डैस्क : दिल्ली कैपिटल्स इस बार अच्छे गेंदबाजों के साथ आईपीएल 2025 का खिताब जीतने के इरादे से उतरा लगता है। इसी कारण कुछ पुराने रिकॉर्ड टूटते भी नजर आ रहे हैं। सीजन 2008 में दिल्ली के लिए खेलते हुए अमित मिश्रा ने 17 रन देकर 5 विकेट लिए थे। इसके बाद दिल्ली का कोई भी गेंदबाज 17 सीजन तक पांच विकेट हॉल नहीं निकाल पाया। लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आईपीएल 2025 के अहम मुकाबले में मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने पांच विकेट लेकर यह रिकॉर्ड बराबर कर लिया। आरसीबी व केकेआर से खेल चुके स्टार्क दिल्ली में आते ही खूंखार हो चुके हैं। उन्होंने 2 मैचों में ही 8 विकेट लेकर पर्पल कैप भी हथिया ली है। इतने खतरनाक तो वह पहले नहीं थे। रविवार को उन्होंने हैदराबाद के खूंखार बल्लेबाजों को चुटकी बजाते ही निपटा दिया। उन्होंने 35 रन देकर 5 विकेट लिए जिससे सीजन के पहले मुकाबले में 286 रन बनाने वाली हैदराबाद 163 रन ही बना सकी।

दूसरे ही मुकाबले में पांच विकेट लेने के बाद मिचेल स्टार्क ने कहा कि हम जानते हैं कि सनराइजर्स कितनी शक्तिशाली टीम है। हमें पता था कि पावरप्ले विकेट महत्वपूर्ण हैं। खेल की पहली पारी में ऑलराउंड प्रदर्शन शानदार रहा। नई फ्रैंचाइजी में होना अच्छा है। हमारा दूसरा गेम, खिलाड़ियों के साथ घुलना-मिलना और कुछ लोगों को जानना बहुत बढ़िया रहा। मैं 35 साल का हूं और मैं युवा नहीं हूं, उम्मीद है कि अभी भी थोड़ा जीवन बचा है। वहीं, टी20 में हेड को 6 बार आउट करने पर) मुझे लगता है कि यही कारण है कि वह अब पहली गेंद का सामना नहीं करता है। मैंने बहुत ज्यादा टी20 क्रिकेट नहीं खेला है। मैं बड़ा हो गया हूं, मुझे युवाओं से बात करने का मौका मिलता है। मैं अभी भी अपने क्रिकेट का लुत्फ उठाता हूं इसलिए मैं अभी भी खेल रहा हूं।
स्टार्क का आईपीएल रिकॉर्ड
सीजन 2014 : आरसीबी के लिए खेलते हुए उन्होंने 14 मैचों में 14 विकेट लिए। उनकी इकोनमी 7.49 रही।
सीजन 2015 : आरसीबी के लिए ही अगले साल उन्होंने 13 मैच में 20 विकेट निकाले। सर्वश्रेष्ठ आंकड़े 4/15 रहे।
सीजन 2024 : करीब 9 साल बाद उन्होंने आईपीएल में केकेआर के लिए वापसी की और 14 मैचों में 17 विकेट निकाले। उनकी इकोनमी 10.61 रही।
सीजन 2025 : फिलहाल वह दिल्ली कैपिटल्स के साथ हैं। उन्होंने 2 मैचो में ही 8 विकेट निकाल लिए हैं।
बता दें कि 2024 तक मिशेल स्टार्क आईपीएल नीलामी में खरीदे गए सबसे महंगे खिलाड़ी थे, जब कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने 2024 आईपीएल से पहले नीलामी में उनके लिए 24.75 करोड़ रुपए (लगभग 2.98 मिलियन अमेरिकी डॉलर) की सफल बोली लगाई थी।
पर्पल कैप में भी बने नंबर वन
9 विकेट : मिचेल स्टार्क, दिल्ली कैपिटलस
7 विकेट : नूर अहमद, चेन्नई सुपर किंग्स
6 विकेट : शार्दुल ठाकुर, लखनऊ सुपर जायंट्स
5 विकेट : कुलदीप यादव, दिल्ली कैपिटल्स
5 विकेट : जोश हेजलवुड, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
35 की उम्र तक खेले 143 ट्वंटी 20 मुकाबले
स्टार्क ने ज्यादातर इंटरनेशनल क्रिकेट का ही महत्व दिया है। इसी कारण फ्रेंचाइजी और इंटरनेशनल लीग मिलाकर वह अब तक 143 ट्वंटी 20 मुकाबले ही खेले हैं जिसमें उनके नाम पर 196 विकेट हैं। बड़े फॉर्मेट में उनका प्रदर्शन स्तरीय रहा है। वह 96 टेस्ट में 382 विकेट ले चुके हैं जबकि 127 वनडे में उनके नाम पर 244 विकेट दर्ज हैं। लंबे समय तक उन्होंने टेस्ट क्रिकेट को प्राथमिकता दी और घरेलू ट्वंटी 20 लीग से दूरी बनाई रखी। ऑस्ट्रेलियाई की घरेलू ट्वंटी 20 लीग में भी वह 4 सीजन में अब तक 10 ही मुकाबले खेले हैं।