Sports

स्पोर्टस डेस्क : इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के बाद 7 जून को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाना है। टीम इंडिया लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची है। इस मुकाबले को लेकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी माइक हसी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है, कि टीम इंडिया के वो कौन से 2 खिलाड़ी हैं, जिनकी बल्लेबाजी अहम होगी।

इन 2 खिलाड़ियों के लिए नाम
माइक हसी ने विराट कोहली और रोहित शर्मा का नाम लेते हुए कहा कि भारतीय टीम को उनसे काफी उम्मीदें होंगी। आईसीसी से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि “पुराने वाले विराट कोहली को देखना काफी मुश्किल है, लेकिन अब वह दोबारा अपने शानदार फॉर्म में आ रहे हैं और भारतीय टीम के लिए बल्लेबाजी में वह और रोहित शर्मा दोनों ही काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।"
 
कैसा है रोहित और कोहली का प्रदर्शन 
विराट कोहली पिछले कुछ महीनों से शानदार प्रदर्शन कर रह हैं। उन्होनें 53.25 कि औसत से आईपीएल 2023 में 14 मैचों में 639 रन बनाए है। इससे पहले भी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी मे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 186 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी। वहीं अगर बात करे कप्तान रोहित शर्मा की तो आईपीएल के इस सीजन में उनका बल्ला कुछ खास कमाल नहीं कर पाया है। इससे पहले उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के नागपुर टेस्ट में 120 रनों की शतकीय पारी खेली थी।

WTC के लिए भारतीय स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, इशान किशन (विकेटकीपर), विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट।