Sports

नई दिल्ली : वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज मिगुल कमिंस ने भारत के खिलाफ एंटीगा में चल रहे पहले टेस्ट के दौरान भले ही कोई स्कोर न बनाया हो लेकिन उन्होंने 45 गेंदों तक अपना विकेट न देखकर भारतीय गेंदबाजों को खूब परेशान किया। कमिंस वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर के साथ क्रीज पर डटे हुए थे। होल्डर के आऊट होने के बाद कमिंस का भी धैर्य जवाब दे गया। वह रविंद्र जडेजा की गेंद पर बोल्ड हुए लेकिन उससे पहले वह कप्तान होल्डर के साथ मिलकर 18 ओवर तक क्रीज पर ही डटे रहे। कमिंस को आऊट करने के लिए भारतीय गेंदबाजों के भी सिर चकराते दिखे।

सबसे ज्यादा गेंदें खेलकर 0 पर आऊट होने वाले बल्लेबाज
77 जॉफ एलोट, न्यूजीलैंड बनाम साऊथ अफ्रीका, 1999
55 जेम्स एंडरसन, इंगलैंड बनाम श्रीलंका, 2014
52 रिचर्ड एलिसन, इंगलैंड बनाम इंडिया, 1984
51 पीटर सच, इंगलैंड बनाम न्यूजीलैंड, 1999
45 एम कमिंस बनाम इंडिया 2019
44 पॉल शेहन, ऑस्ट्रेलिया बनाम इंगलैंड, 1968

वैस्टइंडीज के लिए खेली गई सबसे ज्यादा बॉल
45 एम. कमिंस बनाम इंडिया, नॉर्थ साऊंड 2019
40 के. आर्थरटन बनाम इंगलैंड लॉड्र्स 2002
29 एम. डिलन बनाम पाक शारजाह 2002
27 सी. बट्स बनाम इंडिया, चेन्नई 1988
24 आर. ऑस्टिन बनाम बांगलादेश, किंग्सटाउन 2009