Sports

वॉशिंगटन : एमआई न्यूयॉर्क ने वाशिंगटन फ्रीडम को रोमांचक मुकाबले में पांच रन से हराकर मेजर लीग क्रिकेट 2025 का खिताब जीता। अमेरिका के डलास में ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम में सोमवार को खेले गये फाइनल मुकाबले में एमआई न्यूयॉकर् ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट पर 180 रन बनाए। क्विंटन डिकॉक ने सबसे अधिक 77 रनों की पारी खेली। मोनांक पटेल ने भी तेज 28 रन जोड़े। कुंवरजीत सिंह की 13 गेंदों में नाबाद 22 रनों की तेज पारी एमआई न्यूयॉकर् के स्कोर को 180 तक पहुंचाने में अहम साबित हुई। 

वाशिंगटन फ्रीडम के पास खिताब बचाने का अच्छा अवसर था क्योंकि ग्लेन मैक्सवेल और ग्लेन फिलिप्स आखिरी ओवर में क्रीज पर थे, लेकिन 22 साल के अमेरिकी गेंदबाज रशील उगारकर ने दबाव में शानदार गेंदबाजी की और आखिरी ओवर में 12 रन बचाते हुए एमआई न्यूयॉर्क को दूसरी बार चैंपियन बना दिया। वाशिंगटन की शुरुआत अच्छी नहीं रही। 

पहले ही ओवर में शून्य स्कोर पर ट्रेंट बोल्ट ने मिचेल ओवेन और एंड्रीस गाउस को आउट कर दिया। इसके बाद रचिन रविंद्र ने 41 गेंदों में 70 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। जैक एडवर्ड्स ने भी 22 गेंदों में 33 रन बनाए। दोनों बल्लेबाजों के बीच 84 रनों की साझेदारी हुई, जिससे वाशिंगटन की उम्मीदें जिंदा रहीं। मगर उगारकर और नोस्थुश केनजिगे ने अहम विकेट लेकर मैच का रुख पलट दिया। 

वाशिंगटन फ्रीडम के लिए लॉकी फर्ग्यूसन सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 21 रन देकर तीन विकेट लिये। मेजर लीग क्रिकेट अमेरिका की टॉप टी-20 टूर्नामेंट है। इसमें छह टीमों के बीच खिताब मुकाबला हुआ। इसे 2024 में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने लिस्ट-ए दर्जा दिया।