Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : केएल राहुल की गैर मौजूदगी में सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल पंजाब किंग्स के लिए दिल्ली के खिलाफ कप्तानी करने आए। इस मैच में मयंक अग्रवाल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 99 रन की कप्तानी पारी खेली और टीम के स्कोर को 166 तक ले गए। लेकिन पंजाब की टीम इस लक्ष्य को बचा नहीं पाए और 7 विकेट से मैच हार गई। मैच के बाद मयंक ने कहा कि हमें दो अंक चाहिए थे पर हम 10 रन पीछे रह गए।

मंयक अग्रवाल ने कहा कि पावरप्ले में हम अधिक रन नहीं बना पाए जिस कारण हम पीछे रह गए। एक बल्लेबाज को अंत तक लेकर जाना है और यही हमारा प्लान था। आज मेरा दिन था और मैं अधिक से अधिक रन बनाने की कोशिश की क्योंकि बीच के ओवरों में हम अधिक रन नहीं बना पाए। 

हमें अब अगले मैच पर ध्यान देना है। हमें अब अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देना है। हरप्रीत बराड़ ने आकर आखिरी में आकर उसने अच्छी बल्लेबाजी की। उसने इस मैच में गेंदबाजी में भी अच्छा योगदान दिया। यह एक टीम को दर्शाता है। उम्मीद है कि हम अगले मैच में अच्छा कर पाए। केएल राहुल की सर्जरी होगी और उम्मीद करता हूूं कि वह जल्द टीम से जुड़े।