Sports

लुसाने : भारतीय पुरुष हाकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह को अंतराष्ट्रीय हाकी महासंघ (एफआईएच) का 2019 के लिए साल का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। मिडफील्डर मनप्रीत 1999 में पुरस्कार शुरू होने के बाद इसे जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी हैं। मनप्रीत ने इस पुरस्कार की दौड़ में बेल्जियम के आर्थर वान डोरेन और अर्जेन्टीना के लुकास विला को पछाड़ा जो क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे।

NO Such Result Found