Sports

टोन्स्बेर्ग ,नॉर्वे ( निकलेश जैन ) मेल्टवाटर चैम्पियन चैस टूर के पांचवे पड़ाव मेगनस इन्विटेशनल में राउंड रॉबिन चरण के तीसरे और अंतिम दिन विश्व चैम्पियन नॉर्वे के मेगनस कार्लसन नें शीर्ष पर वापसी कर ली और पहले स्थान के साथ प्ले ऑफ में प्रवेश किया जबकि कल तक सबसे आगे चल रहे नीदरलैंड के अनीश गिरि दूसरे स्थान के साथ अगले दौर में पहुंचे । मेगनस नें दिन की शुरुआत अर्जेन्टीना के एलन पीचोट पर जीत के साथ की और इसके बाद यूएस के वेसली सो ,हिकारु नाकामुरा,लेवोन अरोनियन और रूस के डेनियल डुबोव से लगातार चार बाजी ड्रॉ खेलकर कुल 10.5 अंक बना लिया वही अनीश की शुरुआत अमेरिका के नाकामुरा से ड्रॉ तो रूस के इयान नेपोंनियची से हारकर हुई और इसके बाद उन्होने लगातार तीन ड्रॉ खेले और कल के अपने स्कोर में सिर्फ 2 अंक ही जोड़ 10 अंक बना सके । अगले दौर में इनके अलावा यूएस के वेसली सो (9.5 अंक),हिकारु नाकामुरा (9 अंक ) ,रूस के इयान नेपोंनियची,फ्रांस के मकसीम लागरेव और फीडे के अलीरेजा फिरौजा (8.5 अंक ),यूएस के लेवोन अरोनियन (8 अंक ) पहुँचने में कामयाब रहे । अब क्वाटर फाइनल मुकाबलों में कार्लसन अरोनियन से , अनीश मकसीम लागरेव से ,वेसली अलीरेजा से और नाकामुरा नेपोंनियची से टकराएँगे ।