Sports

वारशा , पोलैंड ( निकलेश जैन ) इस वर्ष 2024 का ग्रांड चैस टूर के पहले पड़ाव सुपरबेट रैपिड और ब्लिट्ज़ शतरंज का खिताब विश्व के नंबर एक खिलाड़ी और पाँच बार के विश्व चैम्पियन मैगनस कर्सलन नें एक बार फिर अपने नाम कर लिया । इसके साथ ही कार्लसन नें एक बार फिर से बता दिया की फिलहाल वही हर फॉर्मेट में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी है ।

रैपिड के मुकाबलों के बाद कार्लसन चीन के वे यी से 1 अंक पीछे चल रहे है पर दो दिन तक 18 राउंड तक चले ब्लिट्ज के मुकाबलों के दौरान उन्होने वापसी करते रहे कुल 25.5 अंको के साथ पहला स्थान हासिल कर लिया , इस दौरान कार्लसन नें लगातार 10 मुक़ाबले जीते । चीन के वे यी 24.5 अंक बनाकर दूसरे तो पोलैंड के यान डूड़ा 18.5 अंक बनाकर तीसरे स्थान पर रहे । भारतीय खिलाड़ियों में प्रज्ञानन्दा नें सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और वह 18 अंक बनाकर चौंथे स्थान पर रहे , भारत के ही अर्जुन एरीगैसी 17.5 अंक बनाकर उज़्बेक्सितान के अब्दुसत्तोरोव के साथ सयुंक्त पांचवें स्थान पर रहे । अन्य खिलाड़ियों में रोमानिया के किरिल शावचेंकों 15 अंक , नीदरलैंड के अनीश गिरि 13.5 अंक , जर्मनी के विन्सेंट केमर 13 अंक और भारत के डी गुकेश 12 अंक बनाकर क्रमशः सातवे से दसवें स्थान पर रहे । इन सभी खिलाड़ियों में कुल मिलाकर 175000 यूएस डॉलर पुरूस्कार के तौर पर वितरित किए गए ।