खेल डैस्क : दिल्ली कैपिटल्स को आखिरकार लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ पहली जीत मिल ही गई। इससे पहले दोनों टीमो में खेले गए तीनों मुकाबले लखनऊ ने ही जीते थे। इस सीजन में भी दिल्ली ने 4 मुकाबले गंवा दिए थे तो ऐसे में लखनऊ में जीतकर कप्तान ऋषभ पंत खुश दिखे। उन्होंने कहा कि थोड़ी राहत, हम बुरी तरह जीत चाहते थे। मैं लड़कों से बात करते हुए कह रहा था कि हमें चैंपियन की तरह सोचने की जरूरत है, हमें कड़ी लड़ाई जारी रखने की जरूरत है। हमारे पास ऐसे चरण हैं जहां हम उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे हैं, कुछ व्यक्तियों को इसकी जिम्मेदारी लेनी होगी।
पंत ने कहा कि हमें एक समूह के रूप में एक साथ आगे आना होगा। कुछ चीज़ें आप नियंत्रित कर सकते हैं, कुछ चीजें नहीं। मुझे लगता है कि हम सही एकादश के करीब पहुंच रहे हैं, लेकिन इस समूह में हमें बहुत सारी चोटें लगी हैं। हालांकि, आप इसके बारे में शिकायत नहीं कर सकते। उम्मीद है, हमें अपना नया नंबर 3 मिल गया है, इसके बारे में ज्यादा नहीं सोचा है। आशा है कि वह जारी रख सकता है।
वहीं, प्लेयर ऑफ द मैच बनकर कुलदीप यादव ने कहा कि जब मैं फिट नहीं था तो समय मुश्किल था। पहले गेम में चोटिल होना और बीच के ओवरों में टीम को संघर्ष करते देखना मुश्किल था। मेरी फिटनेस बनाए रखने और मुझे जल्दी तैयार करने का श्रेय पैट्रिक को जाता है। वहीं अपने विकेट पर कुलदीप ने कहा कि यह तीनों ही महत्वपूर्ण थे, रन गति पर नियंत्रण के लिए बीच के ओवरों में विकेट लेना महत्वपूर्ण था। मुझे पहला और दूसरा विकेट पसंद आया, मैंने पूरन के खिलाफ काफी खेला है और उसके लिए योजना सही थी। मैं अपनी योजनाओं को लेकर स्पष्ट था, एक स्पिनर के रूप में मेरे लिए सिर्फ लंबाई मायने रखती है।
ऐसी है अंक तालिका
आईपीएल में अंक तालिका में लखनऊ इस हार के साथ चौथे स्थान पर आ गई है। उसके पांच मैचों में तीन जीत और दो हार के साथ 6 प्वाइंट हैं। जबकि दिल्ली सीजन की दूसरी जीत हासिल कर नौवें स्थान पर आ गई है। बेंगलुरु आखिरी स्थान पर आ गई है। राजस्थान रॉयल्स अभी भी पहले तो कोलकाता दूसरे तो चेन्नई तीसरे स्थान पर बनी हुई है।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
लखनऊ सुपर जाइंट्स : क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), क्रुणाल पंड्या, अरशद खान, देवदत्त पडिक्कल, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, यश ठाकुर
दिल्ली कैपिटल्स : डेविड वार्नर, पृथ्वी शॉ, शाई होप, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, इशांत शर्मा, खलील अहमद