Sports

न्यूबुर्ग ,स्कॉटलैंड(निकलेश जैन) में शुरू हुई एमजी चेस लीग के पहले पड़ाव लिंडोरस एबी रैपिड शतरंज के दूसरे दिन राउंड 5 से 8 के मुक़ाबले खेले गए । विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन के लिए दिन थोड़ा खराब गया और उन्हे चीन के यू यांगी  और पोलैंड के जान डुड़ा से हार का सामना करना पड़ा जबकि अमेरिका के वेसली सो नें उन्हे ड्रॉ पर रोक लिया ,उन्हे एकमात्र जीत चीन के वे यी के खिलाफ मिली इस परिणाम से कार्लसन सयुंक्त पहले स्थान से तीसरे स्थान पर सरक गए है । अमेरिका के हिकारु नाकामुरा नें अर्मेनिया के लेवान आरोनियन को मात देते हुए दिन की शुरुआत की और उसके बाद तीन मुक़ाबले ड्रॉ खेलकर पहले स्थान पर अपना कब्जा बनाए रखा है हालांकि यहाँ वह अकेले नहीं है और रूस के सेरगी कार्याकिन नें तीन ड्रॉ के बाद दिन के अंतिम मुक़ाबले मे फीडे के अलीरेजा फिरौजा को मात देते हुए सयुंक्त पहला स्थान हासिल कर लिया है । तो इस प्रकार अब दो दिन के बाद क्वाटर फाइनल मे जाने के लिए दावेदार इस प्रकार है । 5.5 अंक पर अमेरिका के नाकामुरा और रूस के कार्याकिन तो 4.5 अंको पर नॉर्वे के मेगनस कार्लसन और अमेरिका के वेसली सो ,4 अंको पर अर्मेनिया के लेवान अरोनियन , रूस के अलेक्ज़ेंडर ग्रीसचुक ,चीन के यू यांगी और डींग लीरेन । तीसरे दिन के चार राउंड के बाद ही अंतिम 8 खिलाड़ियों के नाम तय किए जाएँगे । 
PunjabKesari