Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : किंग्स इलैवन पंजाब के लिए भले ही आईपीएल के 13वें सीज़न की शुरूआत ठीक नहीं रही है। पंजाब की टीम ने शुरूआती 6 मैचों में से 5 मैच गंवा दिए हैं और वह 2 अंक के साथ अंक तालिका में सबसे नीचे बनी हुई है। लेकिन केकेआर के खिलाफ पंजाब की टीम ने नितीश राणा को रन आउट कर अपने नाम एक रिकॉर्ड कर लिया है जिसे देखकर वह खुश होगी। पंजाब की टीम ने आईपीएल के 13वें सीज़न में सबसे ज्यादा रन आउट करने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है। देखें आंकड़े-

PunjabKesari

शिखर धवन बनाम पंजाब
डेविड वार्नर बनाम आरसीबी
एस यादव बनाम पंजाब
डु प्लेसिस बनाम हैदराबाद
मंयक अग्रवाल बनाम हैदराबाद
श्रेयस अय्यर बनाम राजस्थान
नितिश राणा बनाम पंजाब

केकेआर के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में पंजाब के गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए केकेआर को पावरप्ले में रन बनाने का मौका नहीं दिया। जिस कारण केकेआर की टीम पावरप्ले में सिर्फ 25 रन ही बना पाई औरअपनी 2 विकेट भी गंवा ली। आईए देखते हैं इस आईपीएल में सबसे कम पावरप्ले में रन बनाने वाली टीमें -

आईपीएल 2020 में सबसे कम पावरप्ले स्कोर

23/3 दिल्ली कैपटिल्स बनाम पंजाब
25/2 केकेआर बनाम पंजाब
31/3 आरआर बनाम मुंबई 
33/2 केकेआर बनाम मुंबई

आई.पी.एल. इतिहास के अगर पिछले 3 सालों के आंकड़े देखें जाएं तो पता चलता है कि दिल्ली के बल्लेबाजों 5 बार एक मैच में दो या इससे ज्यादा बार रन आऊट हुए हैं। वहीं, मुंबई टीम के कभी 2 खिलाड़ी एक मैच में रन आऊट नहीं हुए। देखें आंकड़े - 

5 दिल्ली कैपिटल्स
4 रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
4 सनराइजर्स हैदराबाद
3 किंग्स इलेवन पंजाब
2 चेन्नई सुपर किंग्स
2 कोलकाता नाइट राइडर्स
2 राजस्थान रॉयल्स
0 मुंबई इंडियंस