स्पोर्ट्स डैस्क : कृणाल पांड्या के हरफनमौला प्रदर्शन के दम पर लखनऊ सुपर जाइंट्स ने शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद को आईपीएल के मैच में 5 विकेट से हरा दिया । कृणाल ने पहले गेंदबाजी में शीर्षक्रम के तीन विकेट लिए और सनराजइर्स को आठ विकेट पर 121 रन पर रोक दिया । जवाब में लखनऊ ने 24 गेंद बाकी रहते जीत दर्ज की । कृणाल ने 23 गेंद में 34 रन भी बनाए और कप्तान केएल राहुल (35) के साथ तीसरे विकेट के लिये 55 रन की साझेदारी की । कृणाल 13वें ओवर में आउट हुए जब लखनऊ को जीत के लिए सिर्फ 22 रन चाहिये थे ।
क्रुणाल को उनके इस प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड से भी नवाजा गया। क्रुणाल ने बयान देते हुए अपनी पारी पत्नी पंखुड़ी को डेडिकेट की। क्रुणाल ने कहा, ''काफी अच्छा दिन रहा। दोनों ही प्रदर्शन (बल्लेबाजी-गेंदबाजी) खास हैं। इस टीम में ज्यादा राईट हैंडर्स हैं इसलिए मुझे पता था पूरे चार ओवर करना है। आज के मैच के लिए मेरी भूमिका स्पष्ट थी। नतीजे के बारे में ज्यादा नहीं सोचता हूं सिर्फ प्रक्रिया पर ध्यान देता हूं। पिछले चार महीनों में मैंने थोड़ा ब्रेक लिया। मैने एक्शन पर काम किया। काफी मेहनत की और अब उसका नतीजा मिल रहा है।''
वहीं जल्दी बल्लेबाजी करने के आने के सवाल पर कहा, ''बल्लेबाजी चौथे नंबर पर ही कर रहा हूं लगातार। मुझे एक निरंतरता मिल गई है और चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने में रिदम भी मिल गई है। किसी भी विकेट पर खेलना अच्छा है। मैं ये पारी अपनी पत्नी को डेडिकेट करना चाहता हूं। वो लगातार मेरा सपोर्ट करती रही हैं।''
बता दें कि अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम पर सनराइजर्स 20 ओवर में 121 रन ही बना सकी, जिसे मेजबान सुपरजायंट्स ने मात्र 16 ओवर में हासिल कर लिया। पांड्या के अलावा अनुभवी अमित मिश्रा ने दो जबकि रवि बिश्नोई और यश ठाकुर ने एक-एक विकेट लिया। राहुल त्रिपाठी ने सनराइजर्स के लिये सर्वाधिक 34 रन बनाए, लेकिन इसके लिये उन्होंने 41 गेंदें खेलीं। सनराइजर्स ने पावरप्ले में सुपरजायंट्स को दो झटके देकर मैच को रोमांचक बनाने का अंदेशा दिया, लेकिन राहुल और पांड्या ने तीसरे विकेट के लिये 55 रन की साझेदारी करके अपनी टीम की जीत लगभग सुनिश्चित कर दी। पांड्या और राहुल लक्ष्य तक पहुंचने से पहले आउट हो गए, जिसके बाद निकोलस पूरन ने 16वें ओवर की आखिरी गेंद पर विजयी छक्का लगाकर मेजबान टीम की जीत सुनिश्चित की।