Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और बांग्‍लादेश के बीच खेले गए वर्ल्ड कप मैच में 87 साल की भारतीय फैन चारुलता पटेल ने खुब सुर्खियां बटौरी थी। चारुलता के हौसले को देख मैच खत्म होने के बाद भारतीय टीम के खिलाड़ी उनसे मिलने पहुंचे थे और तस्वीरें खिंचवाई थी। इस दौरान भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने उन्हें अगले मैच में आने का निमंत्रण देते हुए टिकट का इंतजाम करने की बात कही थी। अब कोहली ने अपना वादा निभाते हुए चारुलता पटेल को भारत-श्रीलंका मैच की टिकट और स्पेशल संदेश भेजा है। चारुलता ये मैच देखने और भारतीय टीम का सपोर्ट करने मैदान में पहुंची है। 

PunjabKesari

बीसीसीआई ने चारुलता की फोटो और कोहली द्वारा उन्हें भेजे गए पत्र को अपने ट्विटर अकाउंट पर डाला है। कोहली द्वारा भेजे गए पत्र में लिखा था, 'प्रिय चारुलताजी, हमारी टीम के लिए आपका प्‍यार व जुनून प्रेरणादायक है और मैं उम्‍मीद करता हूं कि आप अपने परिवार के साथ खेल का आनंद लेंगी, काफी सारा प्‍यार, विराट।'  

PunjabKesari

गौर हो कि बांग्‍लादेश से मैच के दौरान चारुलता पटेल ने अपनी टीम को सपोर्ट करते हुए कहा था कि वर्ल्‍ड कप इंडिया जीतेगा। उन्‍होंने कहा था कि इंडिया उनकी टीम है। इसलिए वह इस टीम का सपोर्ट करती हैं। वे इस टीम का सपोर्ट करती रहेंगी। पटेल ने कहा, 'जब से मैं अफ्रीका में थी तब से कई दशकों से क्रिकेट देख रही हूं। इससे पहले मैं इसे टीवी पर देखती थी तब मैं काम किया करती थी लेकिन अब मैं रिटायर हो चुकी हूं तो इसे लाइव देखा।'

PunjabKesari