Sports

भोपाल , मध्य प्रदेश ( निकलेश जैन ) विश्व शतरंज के 100 वर्ष होने के उपलक्ष्य में पूरी दुनिया में शतरंज के आयोजन हो रहे है और इसी क्रम में भारत में पहला खेलो चैस इंडिया इंटरनेशनल रेटिंग टूर्नामेंट भी खेला जा रहा है । 9 राउंड की इस प्रतियोगिता में कुल 175 खिलाड़ी भाग ले रहे है । 4 जून से 9 जून तक कुल 6 दिवसीय टूर्नामेंट में पहले दिन दो मुक़ाबले खेले गए जिसके बाद कोलंबिया की टॉप सीड महिला इंटरनेशनल मास्टर एंजेला फ़्रांकों नें अपने पहले दोनों मैच जीतकर अच्छी शुरुआत की है, उन्होने पहले राउंड में राजस्थान के आर्जव जैन और दूसरे राउंड में दिल्ली के अधव्य नारायण को पराजित किया , मध्य प्रदेश कामद मिश्रा नें भी दूसरे बोर्ड पर लगातार दो जीत दर्ज की उन्होने पहले राउंड में भोपाल के अर्णव बी कुमार और दूसरे राउंड में महाराष्ट्र के आरव सागर खेडु को पराजित किया । अन्य खिलाड़ियों में गुजरात के वेदान्त रुपेशभाई , मध्य प्रदेश के राजीव सिंह परिहार, दिल्ली के श्रेयश , भोपाल के नितिन जैन , भोपाल के कुशाग्र और महाराष्ट्र के प्रभाकर नें भी अपने दोनों मैच जीतकर शुरुआत कर ली है