Sports

नई दिल्ली : दक्षिण अफ्रीकी टीम के स्पिनर केशव महाराज के लिए विशाखापत्तनम में खेला गया पहला टेस्ट सही नहीं गया। भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में जब 502 रन बनाए थे तब केशव ने 189 रन तक खर्च कर दिए। दूसरी पारी में उनकी भारतीय गेंदबाजों ने खूब पिटाई की। जिसके कारण केशव के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। दरअसल, केशव एक टेस्ट में सर्वाधिक रन देने के लिए मामले में दुनिया के तीसरे गेंदबाज बन गए हैं। देखें रिकॉर्ड-
अधिकांश रन एक टेस्ट में देने वाले गेंदबाज
374 टॉमी स्कॉट बनाम वैस्टइंडीज, किंग्स्टन 1929/30
358 जे क्रेजा बनाम इंडिया, नागपुर 2008/09
318 केशव महाराज बनाम इंडिया, विजाग 2019/20
308 ए मेले बनाम इंडिया, एससीजी 1924/25

बता दें कि पहले टेस्ट में भारतीय टीम की स्थिति मजबूत हो गई है। भारतीय टीम के पहली पारी में बनाए गए 502 रनों के जवाब में दक्षिण अफ्रीका टीम नेभ्भी 431 रन बना लिए थे लेकिन भारतीय टीम ने दूसरी पारी में भी 324 रन बनाकर अपनी लीड मजबूत कर ली। 395 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम ने एक विकेट गंवा लिया है। उससे जीत के लिए अभी भी 384 रनों की दरकार है।