Sports

नई दिल्ली : दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा निजी कारणों से आईपीएल छोड़कर स्वदेश रवाना हो गए हैं। उनकी टीम गुजरात टाइटंस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। टाइटंस ने यह नहीं बताया कि रबाडा कब तक लौटेंगे। अभी तक उन्होंने 2 ही मैच खेले हैं। गुजरात टीम ने एक बयान में कहा कि कैगिसो रबाडा कुछ महत्वपूर्ण निजी मसले से निपटने के लिए दक्षिण अफ्रीका लौट गए हैं। रबाडा ने पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के खिलाफ एक एक विकेट लिया था। उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के खिलाफ बुधवार को बेंगलुरू में खेले गए मैच में टीम में जगह नहीं दी गई। रबाडा की जगह अरशद खान को उतारा गया जिन्होंने विराट कोहली का कीमती विकेट लिया।


रबाडा का आईपीएल प्रदर्शन 
मैच 82, विकेट 119, औसत 22.29, इकॉनमी रेट 8.53, सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/21, 4 विकेट हॉल 6
रबाडा ने साल 2020 में 30 विकेट लेकर पर्पल कैप जीती थी।


रबाडा के खास रिकॉर्ड्स
सबसे तेज 100 विकेट : रबाडा ने आईपीएल में सबसे तेज 100 विकेट (64 मैचों में) लेने का रिकॉर्ड बनाया, लसिथ मलिंगा (70 मैच) को पीछे छोड़ते हुए।
डेथ ओवर्स में प्रभाव: उनकी सटीक यॉर्कर और गति उन्हें डेथ ओवर्स में खतरनाक बनाती है।
सुपर ओवर में यादगार प्रदर्शन: 2019 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ सुपर ओवर में आंद्रे रसेल को आउट कर दिल्ली को जीत दिलाई।