Sports

पुणे : जापान की स्ट्राइकर माना इवाबुची एएफसी महिला एशियाई कप फुटबॉल टूर्नामेंट में अपनी टीम के खिताब की रक्षा के अभियान के शुरुआती मुकाबलों में नहीं खेल पाएंगी क्योंकि वह कोविड-19 पॉजिटिव पाई गई हैं। एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई। 

आर्सेनल की यह 28 साल की फारवर्ड ब्रिटेन से रवाना होने से पहले नेगेटिव पाई गई थी लेकिन मंगलवार को भारत पहुंचने पर उनका नतीजा पॉजिटिव आया। जापान फुटबॉल संघ की घोषणा के हवाले से दी गई खबर के अनुसार इवाबुची टीम की किसी अन्य सदस्य के करीबी संपर्क में नहीं थी क्योंकि वह अकेले ब्रिटेन से भारत पहुंची थी।

एक रिपोर्ट में जापान फुटबॉल संघ के हवाले से कहा कि इवाबुची में लक्षण नजर नहीं आ रहे हैं और टीम से जुड़ने से पहले वह पृथकवास में रहेंगी। सात दिन के पृथकवास के बाद उन्हें टीम की साथियों से जुड़ने की स्वीकृति होगी, बशर्ते वह वायरस के लिए परीक्षण में नेगेटिव आएं और उनमें कोई लक्षण नजर नहीं आएं। दो बार का गत चैंपियन जापान अपने अभियान की शुरुआत ग्रुप सी में शुक्रवार को म्यांमार के खिलाफ करेगा।