खेल डैस्क : बर्मिंघम टेस्ट के दौरान भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पूरे समय चर्चा में बने रहे। पंत जब क्रीज पर थे तब टीम इंडिया 98 रन पर 5 विकेट गंवा चुकी थी लेकिन तभी वह क्रीज पर टिकी और शानदार 146 रन बनाए। पंत ने अपनी पारी के दौरान इंगलैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन और स्पिनर जैक लीच की खूब खबर ली। खास तौर पर पंत तो इस बार फिर से एंडरसन को रिवर्स स्वीप मारते दिखे। लेकिन मैच दौरान पंत के उस कारनामे की सर्वाधिक चर्चा हुई जब उनके कारण जेम्स एंडरसन के चेहरे पर हंसी आ गई।
हुआ यूं कि शतक पूरा करने के बाद पंत लगातार बड़े शॉट लगाने की कोशिश कर रहे थेे। इस दौरान इंगलैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने एक बार फिर से एंडरसन को गेंद थमा दी। पंत ने एंडरसन के खिलाफ आक्रमक रुख अपनाए रखा और तमाम बड़े शॉट लगाए। इसी दौरान पंत ने एंडरसन की गेंद पर आगे बढ़कर ऐसा शॉट लगाया कि एंडरसन के चेहरे पर हंसी देखने को मिली। देखें वीडियो-
बता दें कि पंत सबसे कम उम्र में 100 इंटरनेशनल छक्के लगाने वाले भारत के सबसे युवा बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले सचिन तेंदुलकर के नाम पर यह उपलब्धि दर्ज थी। देखें रिकॉर्ड-
100 इंटरनेशनल सिक्स कम उम्र में
24 वर्ष, 271 दिन - ऋषभ पंत
25 वर्ष - सचिन तेंदुलकर
25 वर्ष, 77 दिन - सुरेश रैना
पंत के नाम पर अब 31 टेस्ट में 48 (बर्मिंघम में पहली पारी में एक छक्का लगाकर), वनडे में 24 तो टी-20आई में 31 छक्के दर्ज हो गए हैं।
ऋषभ पंत और टेस्ट सीरीज के फाइनल मैच में उनके रन
114(146) इंग्लैंड में 2018
159*(189) ऑस्ट्रेलिया में 2019
89*(138) ऑस्ट्रेलिया में 2021
101(118) (बनाम इंग्लैंड), भारत 2021
100*(139) साऊथ अफ्रीका, 2022
50(31) (बनाम एसएल) भारत, 2022
146(111) इंग्लैंड में 2022