Sports

स्पोर्ट्स डेस्क: भारत ने रविवार को तीन टी20 मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में वेस्टइंडीज को हरा दिया। खराब मौसम से प्रभावित मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर 22 रन से हराया। ऐसे में टीम इंडिया के बाएं हाथ के स्पिनर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने विंडीज के खिलाफ एक विकेट को लेने के बाद रविंद्र जडेजा ने भारतीय क्रिकेट के इतिहास में एक नया आयाम रच दिया है। वहीं जडेजा के नाम पर अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में कुल 400 विकेट हो गए हैं। 

रविंद्र जडेजा का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में प्रदर्शन

PunjabKesari, ravindra jadeja photo, jadeja photos, jadeja images
दरअसल, रवींद्र जडेजा टीम इंडिया के बेहतरीन स्पिनरों में से एक हैं। बाएं हाथ के स्पिनर जडेजा का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में प्रदर्शन भी अच्छा रहा है। अब वो इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बाएं हाथ के स्पिनर बन गए हैं। उनसे पहले ये कमाल किसी ने नहीं किया था। जडेजा के नाम पर अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में कुल 400 विकेट हो गए हैं। जडेजा ने ये मुकाम वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी 20 मैच में एक विकेट लेने के बाद हासिल किया।