Sports

दुबई : मुंबई इंडियंस से आईपीएल के महत्वपूर्ण मुकाबले में नौ विकेट से हारने के बाद दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा है कि अब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ सोमवार को होने वाला अगला मैच करो या मरो जैसा है। मुंबई ने शनिवार को पहले गेंदबाजी करते हुये दिल्ली को 20 ओवर में नौ विकेट पर 110 रन के मामूली स्कोर पर रोक दिया था। इसके बाद मुंबई ने 14.2 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 111 रन बनाकर दिल्ली पर आसानी से जीत हासिल कर ली।

मुंबई की आईपीएल में यह नौंवीं जीत थी और उसका शीर्ष दो टीमों में बने रहना तय हो गया है। वहीं दूसरी तरफ दिल्ली की 13 मैचों में यह छठी हार थी और उसे लगातार चौथी हार का सामना करना पड़ा। दिल्ली प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से भिड़ेगी। श्रेयस ने कहा, ‘जाहिर तौर पर, हम विकेट को समझने में विफल रहे। हम शुरुआत से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे थे और पॉवरप्ले में मैच हमारे हाथों से निकल गया। हमारी टीम लगातार अच्छी साझेदारी नहीं बना पाई। हार के लिए बहुत सारी खामियां जिम्मेदार हैं लेकिन हमें खुद पर विश्वास रखना है और मजबूत बने रहना है। हमें सकारात्मक रहना होगा।'

उन्होंने कहा, ‘आप पिच को लेकर पहले से अनुमान नहीं लगा सकते। अच्छी शुरुआत महत्वपूर्ण है। एक बार जब आप लय में आ जाते हैं तो स्थिति बेहतर हो जाती है। मुझे लगता है कि इस तरह के विकेट पर 150 या 160 रन का स्कोर अच्छा था। आगे के लिए हम ज्यादा नहीं सोचेंगे और स्थिति को सामान्य रखेंगे। अगला मैच दोनों टीमों (दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु) के लिए करो या मरो जैसा है।'