Sports

स्पोर्ट्स डेस्क: साल 2019 टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के लिए काफी अच्छा रहा। जहां उन्होंने एक वर्ल्ड कप में 5 शतक जड़ने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए थे। जिसके बाद उनकी बैटिंग देखकर हर कोई हैरान रह गया था। ऐसे में भारतयी टीम के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान ने हिटमैन की तारीफ करते हुए कहा कि उन्हें भरोसा है कि रोहित टेस्ट क्रिकेट में वीरेंद्र सहवाग जैसे विस्फोटक प्रभाव अपना जल्द छोड़ सकते है। 

PunjabKesari
दरअसल, पठान एक क्रिकेट चैनल में बातचीत के दौरान कहा, 'हमें टेस्ट क्रिकेट में भी रोहित शर्मा का दोहरा शतक देखने को मिला। वनडे क्रिकेट में बतौर सलामी बल्लेबाज आने के बाद हम उनकी पारियां और दोहरे शतक देख ही चुके हैं। आने वाले वर्षों में वह जितने अधिक मैच खेलेंगे, वह वीरेंद्र सहवाग की तरह ही प्रभाव डाल सकते हैं। पिछले दो सालों में हमने एक अलग तरह के रोहित शर्मा को देखा है। वह शख्स, जो शतक के बाद शतक जड़ रहा है। वनडे की उनकी परफॉर्मेंस आने वाले कुछ सालों में टेस्ट क्रिकेट में उनकी मदद करेगी।' 

PunjabKesari
इरफान ने आगे कहा, 'हाल ही में जब हमने रोहित शर्मा को टेस्ट क्रिकेट में बतौर ओपनर खेलते हुए देखा है। ओपनिंग करते ही उनका पूरा टेस्ट करियर ही अलग नजर आने लगा। जब वह मध्यक्रम में खेलते थे, तब वह उस तरह से नहीं खेल पाते थे जैसी उनसे उम्मीद की जाती थी।' उन्होंने कहा ने कहा, 'रोहित कब तक खेल पाते हैं, यह सवाल रहेगा क्योंकि सहवाग ने 100 टेस्ट मैच से ज्यादा खेले हैं। रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट में चैंपियन हैं।'

PunjabKesari
गौर हो कि रोहित शर्मा ने अब तक टीम इंडिया के लिए 32 टेस्ट में 6 शतकों और 10 अर्धशतकों की मदद से 2141 रन, 22 वनडे में 29 शतकों और 43 अर्धशतकों की मदद से 9115 रन और 108 टी20 इंटरनेशल में 4 शतक, 21 अर्धशतकों की मदद से 2273 रन बनाए हैं। रोहित को सीमित ओवरों के क्रिकेट के सबसे बेहतरीन ओपनरों में गिना जाता है। वह वनडे क्रिकेट में तीन दोहरा शतक जड़ने वाले दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज हैं। वर्ल्ड कप 2019 में उन्होंने रिकॉर्ड 5 शतक की मदद से सर्वाधिक 648 रन बनाए थे।