Sports

मुंबई : मुल्लांपुर के मैदान पर एक बार फिर से पंजाब किंग्स ने जलवा दिखाते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स को 16 रन से हरा दिया। लो स्कोरिंग मैच के दौरान दर्शकों को कई रोमांचक क्षण देखने को मिले जब मैच का पाला हर ओवर के बाद पलटता नजर आ रहा था। ऐसे में समय में पंजाब के लिए युजी चहल काम आए जिन्होंने चार विकेट लिए। जिससे कोलकाता की टीम 95 रन पर ऑलआऊट हो गई और पंजाब को सीजन की चौथी जीत मिल गई। अगर यह मुकाबला कोलकाता 14 ओवर के अंदर जीत जाती तो उनके पास अंक तालिका में पहले स्थान पर आने का मौका था लेकिन पंजाब ने ऐसा नहीं होने दिया। इससे पहले खेलते हुए पंजाब किंग्स की टीम महज 111 रन ही बना पाई थी। हर्षित ने 3 विकेट लिए थे। लेकिन गेंदबाजी करते हुए पंजाब के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और जीत हासिल कर पंजाबी दर्शकों का उत्साह बढ़ा दिया।

 

अंक तालिका में पंजाब किंग्स चौथे स्थान पर

केकेआर पर रोमांचक जीत के साथ ही अंक तालिका में पंजाब किंग्स चौथे स्थान पर आ गई है। पंजाब ने अब 6 मैचों में 4 जीत लिए हैं। पंजाब ने सिर्फ राजस्थान और हैदराबाद से ही मुकाबला गंवाया है। वह गुजरात, लखनऊ, चेन्नई और अब कोलकाता के खिलाफ जीत हासिल कर चुकी है। वहीं, कोलकाता की टीम 7 मैचों में चौथी हार के कारण अंक तालिका में छठे स्थान पर आ गई है। कोलकाता ने आरसीबी के खिलाफ हार के साथ शुरूआत की थी। फिर राजस्थान से जीते, मुंबई से हारे, हैदराबादसे जीते, लखनऊ से हारे, चेन्नई से जीते और अब पंजाब से हारे हैं। अंक तालिका में भी 6 मैचों में चार जीत के साथ बेहतर नेट रन रेट के साथ गुजरात टाइटंस पहले नंबर पर बनी हुई है। दूसरे नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स और तीसरे पर आरसीबी बनी हुई है। 

 

यह भी पढ़ें:-  जिस टीम को छोड़ा था, उसके खिलाफ श्रेयस 0 पर आऊट, वजह बने रमनदीप सिंह

 

 

यह भी पढ़ें:-  सामने आई रोहित शर्मा के बेटे अहान की पहली तस्वीर, फैंस बोले- गोल मटोल, बिल्कुल...

 

 

यह भी पढ़ें:-   लंगड़ाते हुए दिखे धोनी, उभर आई चोट, सीजन खेलना संदिग्ध, CSK मुश्किल में

 

 

पंजाब किंग्स : 111 (15.3 ओवर)

पंजाब को प्रियांश आर्य और प्रभसिमरन सिंह ने अच्छी शुरूआत दी थी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 39 रन जोडे़। लेकिन प्रियांश का विकेट गिरते ही पंजाब ने कुछ ही गेंदों पर तीन विकेट गंवा लिए। पहले कप्तान श्रेयस अय्यर महज 2 गेंदों पर 0 पर आऊट हो गए तो उसके बाद वरुण चक्रवर्ती ने जोश इंग्लिस को 2 रन पर अपना शिकार बना लिया। प्रभसिमरन ने एक छोर संभाला और तीन छक्के लगाए लेकिन वह छठे ओवर में हर्षित राणा का शिकार हो गए। यह हर्षित का तीसरा विकेट था। प्रभसिमरन ने 15 गेंदों पर 30 रन बनाए। नेहल वडेहरा 10 रन बनाकर एनरिक का शिकार हुए तो इसके बाद चक्रवर्ती ने अपनी फिरकी का जादू चलाया और मैक्सवेल को 7 रन पर बोल्ड कर दिया। सूर्याशं 4 तो मार्को येन्सन 1 रन बनाकर आऊट हो गए। जेवियर ने 15 गेंदों पर 11 रन बनाए। शशांक ने 17 गेंदों पर 18 रनों का योगदन दिया। पंजाब किंगस 15.3 ओवर में 111 रन पर ऑलआऊट हो गई। 

 

कोलकाता नाइट राइडर्स : 95 (15.1 ओवर)

कोलकाता की शुरूआत भी खराब रही। पहले ही ओवर में सुनील नरेन महज 5 रन बनाकर मार्को येन्सन का शिकार हो गए। अगले ओवर में जेवियर ने डीकॉक को महज 2 रन पर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। कप्तान अजिंक्य रहाणे ने एक छोर संभाला और 17 गेंदों पर 17 रन बनाए। युजी चहल ने उन्हें पगबाधा आऊट किया। वहीं, एक छोर संभाले खड़े रघुवंशी अच्छे शॉट लगाने में बिजी दिखे। वेंकटेश अय्यर को मैक्सवेल ने 7 रन पर पगबाधा आऊट कर दिया। इसके बाद युजी चहल का जादू चला। चहल ने पहले रिंकू सिंह 2 तो बाद में रमनदीप सिंह को पहली ही गेंद पर आऊट कर दिया। इससे 12 ओवर में ही 77 रन पर कोलकाता के 7 विकेट गिर गए। मार्को ने 13वें ओवर में जोरदार वापसी की और हर्षित राणा को 3 रन पर बोल्ड कर दिया। लेकिन इसके बाद आंद्रे रसेल शुरू हो गए। उन्होंने 14वें ओवर में युजी चहल को दो छक्के और एक चौका मारकर दर्शकों में उत्साह भर दिया। अर्शदीप ने 15वां ओवर मेडन फेंका और इसमें वैभव अरोड़ा का विकेट निकाल दिया। केकेआर के नौ विकेट गिर गए जबकि उन्हें जीत के लिए 17 रन चाहिए थे। 16वें ओवर की पहली गेंद पर रसेल को आऊट कर येन्सन ने पंजाब को 16 रन से मैच जितवा दिया।


 

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

पंजाब किंग्स : प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहल वढेरा, जोश इंग्लिस, शशांक सिंह, ग्लेन मैक्सवेल, मार्को जानसन, जेवियर बार्टलेट, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल

कोलकाता नाइट राइडर्स : क्विंटन डी कॉक (डब्ल्यू), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (सी), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, एनरिक नॉर्टजे, वरुण चक्रवर्ती