Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : गुजरात टाइटंस ने लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में हार के बाद आईपीएल 2025 प्वाइंट टेबल में पहला स्थान गंवा दिया है। वहीं शनिवार रात सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब को हराकर अपनी स्थिति मजबूत करते हुए प्वाइंट टेबल में 2 स्थान की बढ़त हासिल की है। 

गुजरात के छह मैचों में 4 जीत और 2 हार के बाद 1.081 के नेट रन रेट के साथ 8 अंक हैं। दिल्ली के भी 8 अंक ही हैं जो टॉप पर है लेकिन उसने अपने चारों मैच जीते हैं। लखनऊ के भी छह मैचों में 4 जीत और 2 हार के बाद 8 अंक हैं लेकिन नेट रन रेट (0.162) के कारण तीसरे स्थान पर है। 

सनराइजर्स हैदराबाद ने 6 मैचों में 2 जीत के साथ 4 अंक हासिल किए और अब 8वें पायदान पर है। वहीं पंजाब की टीम ने 5 में से 3 मैच जीते हैं जिससे उसके 6 अंक हैं और तालिका में छठे स्थान पर है। 

ऑरेंज कैप 

निकोल्स पूरन ऑरेंज कैप होल्ड किए हुए हैं और पिछले मैच के मुकाबले अपने खाते में 61 रन जोड़े हैं। इससे उनके 6 इनिंग्स में 69.80 की औसत और 87 के हाईएस्ट स्कोर के साथ 349 रन हो गए हैं जिसमें 4 अर्धशतक भी शामिल हैं। 

पर्पल कैप

नूर अहमद 8.33 की इकोनॉमी के रेट से 5 मैचों में 150 रन देते हुए 18/4 के बेस्ट बॉलिंग के साथ 12 विकेट अपने नाम कर पर्पल कैप होल्ड किए हुए हैं। लेकिन शार्दुल ठाकुर से उन्हें कड़ी टक्कर मिल रही है क्योंकि उन्होंने गुजरात के खिलाफ 2 विकेट लेकिन संख्या को 11 कर दिया है। शार्दुल ने भी छह मैच खेले हैं लेकिन उनका ईकोनॉमी रेट 10.38 है।