Sports

खेल डैस्क : बेंगलुरु के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मुकाबले में गुजरात टाइटंस के प्लेयर छाए रहे। आरसीबी जो सीजन में अपने दोनों मुकाबले जीतकर अपने घरेलू मैदान पर उतरी थी, गुजरात के खिलाफ आगामी मुकाबले में कमजोर नजर आई। आरसीबी के बल्लेबाज गुजरात के गेंदबाजों का सामना बाखूबी नहीं कर पाए और पहले खेलते हुए 169 रन ही बना पाए। मैच की एक और खासियत गुजरात टाइटंस की प्लेइंग 11 भी रही। गुजरात ने भारत प्रेम का बेहतरीन उदाहरण देते हुए अपनी प्लेइंग 11 में सिर्फ दो ही प्लेयरों को मौका दिया। क्योंकि नियम अनुसार टीम प्लेइंग 11 में चार विदेशी प्लेयरों को जगह दे सकते हैं तो ऐसे में गुजरात ने सिर्फ दो विदेशी प्लेयर रखकर अपने देश के प्लेयरों पर विश्वास जताया। यह विश्वास गुजरात के काम भी आया और आरसीबी पहले खेलते हुए बड़ा स्कोर नहीं बना पाई।


गुजरात टाइटंस की प्लेइंग 11
साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, अरशद खान, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रिसिध कृष्णा, ईशांत शर्मा
इस प्लेइंग 11 में जोस बटलर और राशिद खान ही विदेशी प्लेयर्स हैं। 

 

रिकॉर्ड पंजाब के नाम
पंजाब किंग्स के नाम पर प्लेइंग 11 में सिर्फ एक विदेशी खिलाड़ी को मैदान में उतारने का रिकॉर्ड है, जब उन्होंने हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आईपीएल 2024 के मुकाबले के दौरान सिर्फ एक विदेशी खिलाड़ी को मैदान में उतारा था।

 

टॉस जीतकर गिल बोले- 
हम पहले गेंदबाजी करेंगे। विकेट अच्छा लग रहा है। हमने देखा है कि परिस्थितियां ज्यादा नहीं बदलती हैं। हम अपनी अनफोर्स्ड गलतियों को कम करने पर ध्यान दे रहे हैं। हम उन क्षेत्रों को बेहतर बनाने की कोशिश करेंगे जहां इसकी जरूरत है। कगिसो व्यक्तिगत कारणों से नहीं खेल पाए इसलिए हमने अरशद खान को वापस बुलाया है।

 

ऐसी रही गुजरात की गेंदबाजी
गुजरात की गेंदबाजी शानदार रही। मोहम्मद सिराज ने किफायती गेंदबाजी करते हुए आरसीबी के ऊपरी क्रम को ध्वस्त कर दिया। विराट कोहली 7 रन बनाकर अरशद खान का शिकार हुए। इसके बाद सिराज ने पहले देवदत्त पडिक्कल को 4 तो बाद में फिल सॉल्ट को 14 पर आऊट किया। कप्तान पाटीदार ने 12 गेंदों पर 12 रन बनाए और ईशांत का शिकार हो गए। आरसीबी का स्कोर 8 ओवर में 4 विकेट पर 49 रन था। इसके बाद लिविंगस्टन और जितेश शर्मा ने गुजरात की पारी को संभाला। लिविंगस्टन ने 40 गेंदों पर 5 छक्कों की मदद से 54 रन बनाए जबकि जितेश के बल्ले से 21 गेंदों पर 33 रन निकले। अंत में टिम डेविड ने 18 गेंदों पर 3 चौके और 2 छक्कों की मदद से 32 रन बनाए और स्कोर 169 तक पहुंचा दिया।