Sports

मुंबई: आईपीएल के 16वें सीजन का आगाज 31 मार्च से गुजरात टाइट्ंस और चेन्नई सुपर किंग्स के मैच से होने जा रहा है। इस सीजन एक बार फिर गुजरात टाइटन्स टीम पर सभी की निगाहें रहने वाली हैं, क्योंकि हार्दिक पांड्या के नेतृत्व में इस टीम ने शानदार प्रदर्शन दिखाया और पिछले साल चैंपियन का खिताब भी हासिल किया। गुजरात टाइटृंस पिछले साल के विजय अभियान को इस साल भी जारी रखना चाहेगी और अपने युवा और अनुभवी खिलाड़ियों से एक बार फिर कुछ खास की उम्मीद कर रही होगी। इस नए सीजन के लिए टीम के युवा तेज गेंदबाज शिवम मावी ने भी पूरी तरह कमर कस ली है। उन्होंने टूर्नामेंट की शुरूआत से पहले कहा है कि वह नए सीजन के लिए एक विशेष गेंद की योजना बना रहे हैं।

गुजरात टाइटन्स के तेज गेंदबाज शिवम मावी का कहना है कि वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी चरण के लिए एक ‘विशेष गेंद' डालने की योजना बना रहे हैं। हालांकि, अभी इसके लिये थोड़ा काम करना अभी बाकी है। मावी ने कहा, ‘‘मैंने इस आईपीएल के लिए एक विशेष गेंद की योजना बनायी है, मैं इसका जिक्र यहां नहीं करूंगा, पर उम्मीद करता हूं कि मैं इसे डाल सकूंगा और फिर इसके बारे में बात करूंगा। मुझे 99 प्रतिशत भरोसा है, पर इस पर काम अभी जारी है। '' 

PunjabKesari

मावी ने यह भी कहा कि गत चैम्पियन गुजरात टाइटन्स को पिछले साल के अपने पदार्पण सत्र में कमजोर ‘बेंच स्ट्रेंथ' की चुनौती से उबरना होगा। उन्हें पूरा भरोसा है कि निचले क्रम में टीम का मजबूत बल्लेबाजी प्रदर्शन जारी रहेगा। 

मावी ने शनिवार की शाम मीडिया से बातचीत में कहा, ‘‘आपने देखा होगा कि पिछले एक या दो वर्षों में निचले क्रम में बल्लेबाजी काफी महत्वपूर्ण बन गयी है, भले ही कोई भी टीम हों, भले ही यह देश की टीम हो या फिर आईपीएल या फिर कोई भी घरेलू टीम। अगर आप दो-तीन गेंद हिट कर देते हैं तो यह आपकी टीम के लिए बहुत फायदेमंद होता है। मैं पुछल्ले बल्लेबाज के तौर पर अंत में 30 से 35 रन जोड़ना चाहूंगा।''