Sports

स्पोर्ट्स डैस्क : आईपीएल 2023 के क्वालिफायर 2 मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने मुंबई को 62 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। शुभमन गिल (129 रन,60 गेंद) के रनों की बरसात की बदौलत गुजरात ने मुबंई के खिलाफ तीन विकेट पर 233 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। जवाब में मुंबई खेमा 18.2 ओवर में 171 पर सिमट गया। वहीं जीत से खुश हुए कप्तान हार्दिक पांड्या ने बयान देते हुए कहा कि कप्तानी आसान नहीं है।

हार्दिक ने कहा, ''कप्‍तानी आसान नहीं है इसके पीछे कई मुश्किल काम है। शुभमन गिल इस बार आत्‍मविश्‍वास के साथ बल्‍लेबाजी कर हैं और तो मैंने टी20 क्रिकेट की एक बेहतरीन पारियों में से एक देखी है। आज की पारी बेहतरीन में से एक थी, वह कभी हड़बड़ी में नहीं दिखे। ऐसा लगा कि कोई गेंद फेंक रहा है और वह मार रहा है। वह अंतरराष्ट्रीय और फ्रेंचाइजी क्रिकेट में सुपरस्टार होगा।''

वहीं टीम के खिलाड़ियों के बारे में कहा, ''मेरा काम आसान है कि खिलाड़ी अपने जोन में रहें और जो उनको रोल दिया गया है वह उसमें कामयाब होते रहें। राशिद तो पूरी तरह से मूमेंटम बदल देते हैं। जो वह हमारे लिए कर रहे हैं वह बहुत ही शानदार है। जब टीम मुश्किल स्थिति में होती है तो मैं उस पर भरोसा कर सकता हूं। अगर हम 100 प्रतिशत देते हैं और अच्‍छा करते हैं तो यह टीम के लिए अच्‍छा है। हर कोई अपनी जिम्मेदारी लेता है। नॉकआउट किसी भी तरफ जा सकता है, लेकिन फाइनल के लिए बहुत उत्साहित हूं।''