खेल डैस्क : स्मृति मंधाना ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है। न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ खेलते हुए तीसरे वनडे मुकाबले में स्मृति मंधाना ने शतक जड़ा है। ऐसा करने के साथ ही वह भारत की ओर से महिला वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाली प्लेयर बन गई हैं। उन्होंने पूर्व कप्तान मिताली राज का रिकॉर्ड तोड़ा जिनके नाम पर महिला वनडे में 7 शतक दर्ज थे। खास बात यह रही कि स्मृति ने यह उपलब्धि 88वें मुकाबले में ही हासिल कर ली। जबकि मिताली ने 232 वनडे खेलकर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था। ओवरऑल शतकों की लिस्ट में भी स्मृति छलांग लगाते हुए टॉप 5 में पहुंच गई है। देखें रिकॉर्ड-
महिला वनडे में सबसे ज्यादा शतक
15 शतक : मेग लेनिंग (ऑस्ट्रेलिया)
13 शतक : सूजी बेट्स (न्यूजीलैंड)
10 शतक : तमसिन टिली ब्यूमोंट (इंग्लैंड)
09 शतक : नेट सेवियर ब्रंट, चमारी अट्टापट्टू, सी एडवर्ड
08 शतक : एल वोल्वार्ड्ट, एसए टेलर, केएल रोल्टन, सोफिया डिवाइन, स्मृति मंधाना
महिला वनडे में सबसे ज्यादा शतक (भारत)
8 शतक : स्मृति मंधाना
7 शतक : मिताली राज
6 शतक : हरमनप्रीत कौर
3 शतक : पीजी राऊत
2 शतक : थिरुश कामिनी
2 शतक : जया शर्मा
महिला क्रिकेट में सबसे कम पारियों में करियर का 8वां वनडे शतक
45 - मेग लैनिंग (ऑस्ट्रेलिया)
74 - टैमी ब्यूमोंट (इंग्लैंड)
88 - स्मृति मंधाना (भारत)
89 - नेटली साइवर-ब्रंट (इंग्लैंड)
ऐसा रहा मुकाबला
ब्रुक हैलिडे की 86 रन की पारी ने न्यूजीलैंड को खराब शुरुआत से उबारते हुए भारत के खिलाफ तीसरे और निर्णायक एकदिवसीय मैच में 232 रन तक पहुंचा दिया। अनुभवी दीप्ति शर्मा ने 3 जबकि प्रिया मिश्रा ने 2 विकेट लिए जिससे भारत ने न्यूजीलैंड को 49.5 ओवर में ऑल आउट कर दिया। जवाब में खेलने उतरी भारतीय टीम ने शैफाली वर्मा (12) का विकेट जल्द गंवा दिया। लेकिन यस्तिका भाटिया ने 35 रन बनाकर टीम को संभाला। स्मृति ने यहां एक छोर संभालते हुए अपने करियर का 8वां शतक जड़ा। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने अर्धशतक लगाया और भारत को जीत की ओर ले गईं।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत महिला : स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, तेजल हसब्निस, दीप्ति शर्मा, राधा यादव, रेणुका ठाकुर सिंह, साइमा ठाकोर, प्रिया मिश्रा।
न्यूजीलैंड महिला : सुजी बेट्स, जॉर्जिया प्लिमर, लॉरेन डाउन, सोफी डिवाइन (कप्तान), ब्रुक हॉलिडे, मैडी ग्रीन, इसाबेला गेज (विकेटकीपर), हन्ना रोवे, ली ताहुहू, ईडन कार्सन, फ्रैन जोनास।