Sports

गुवाहाटी : आईसीसी वुमेंस वनडे वर्ल्ड कप का आगाज हो गया है। पहला मुकाबला भारत और श्रीलंका के बीच गुवाहाटी में खेला जा रहा है। इस मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारतीय महिला टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अमनजोत और दीप्ति की बेहतरीन पारियों की बदौलत 47 ओवर में 270 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य निर्धारित किया। इस मैच में मौसम ने भी खेल पर असर डाला और बारिश के कारण कुल 3 ओवर की कटौती करनी पड़ी।

हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

कुल मैच - 35
भारत - 31 जीत
वेस्टइंडीज - 4 जीत 

पिच रिपोर्ट 

गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल मानी जाती है और अक्सर यहां बड़े स्कोर वाले मैच देखने को मिलते हैं। लगातार उछाल और अच्छी गति के साथ, बल्लेबाज विकेट पर भरोसा कर सकते हैं और आत्मविश्वास के साथ अपने शॉट खेल सकते हैं, खासकर पावरप्ले के दौरान। जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा, पिच थोड़ी धीमी हो सकती है, जिससे स्पिनरों और गति में बदलाव करने वाले गेंदबाजों को खेलने का मौका मिल सकता है, लेकिन आम तौर पर यह स्ट्रोक्स बनाने में मददगार बनी रहती है। गेंदबाजों को यहां सफल होने के लिए विविधता और अनुशासन पर निर्भर रहना होगा। कुल मिलाकर हालात बल्लेबाजों के अनुकूल रहने की उम्मीद है, जिससे एक और रन-वे का मंच तैयार होगा। 

प्लेइंग इलेवन 

भारत : प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देयोल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, स्नेह राणा, क्रांति गौड़, श्री चरणी

श्रीलंका : चमारी अथापथु (कप्तान), हासिनी परेरा, हर्षिता समरविक्रमा, विशमी गुणरत्ने, कविशा दिलहारी, नीलाक्षी डी सिल्वा, अनुष्का संजीवनी (विकेटकीपर), अचिनी कुलसुरिया, सुगंधिका कुमारी, उदेशिका प्रबोधनी, इनोका राणावीरा

NO Such Result Found