Sports

दुबई : भारतीय महिला क्रिकेट टीम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद द्वारा मई 2022 से अप्रैल 2025 तक के लिए तैयार पहले भावी दौरा कार्यक्रम (एफटीपी) के तहत 65 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगी। आईसीसी ने मंगलवार को कार्यक्रम की घोषणा की जिसमें कुल 301 मैच (सात टेस्ट, 135 वनडे और 159 टी20) शामिल हैं। भारत को अगले तीन साल में इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया के खिलाफ दो टेस्ट के अलावा 27 वनडे और 36 टी20 मैच खेलने हैं। मई 2022 में एफटीपी शुरू होने के बाद से भारत तीन वनडे और तीन टी20 खेल चुका है। 

भारतीय टीम अपनी सरजमीं पर न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज और आयरलैंड की मेजबानी करेगी। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, श्रीलंका (खेल चुकी है) और बांग्लादेश का दौरा करेगी। इसके अलावा ‘सदर्न स्टार्स ' के खिलाफ पांच मैचों की टी20 श्रृंखला इस साल के आखिर में खेली जाएगी। ऑस्ट्रेलियाई टीम 2023-24 में भारत का दौरा करके एक टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी20 खेलेगी। भारतीय टीम 2025-26 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर इतने ही मैच खेलेगी। एफटीपी में शामिल सात टेस्ट में से इंग्लैंड पांच, ऑस्ट्रेलिया चार, दक्षिण अफ्रीका तीन और भारत दो टेस्ट खेलेगा। 

आईसीसी के क्रिकेट महाप्रबंधक वसीम खान ने एक बयान में कहा, ‘महिला क्रिकेट के लिए यह बड़ा पल है। एफटीपी से भावी दौरा कार्यक्रम में निश्चितता आती है। इससे ढांचे की नींव भी तैयार होती है जो आने वाले समय में विकसित होगा।' आईसीसी के अनुसार 2022-25 महिला चैम्पियनशिप में टीमें 2025 विश्व कप से पहले तीन मैचों की द्विपक्षीय वनडे श्रृंखला खेलेंगी।