स्पोर्ट्स डेस्क: भारत ने शानदार ऑलराउंडर प्रदर्शन के दम पर दक्षिण अफ्रीका को तीसरे और अंतिम टेस्ट में पारी और 202 रन से हराकर श्रृंखला में 3-0 से क्लीनस्वीप किया। ऐसे में टीम इंडिया विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) जल्द ही एक बार फिर पापा बनने वाले है।
रिद्धिमान साहा ने फैमिली के साथ शेयर की तस्वीर

दरअसल, भारत के विकेटकीपर रिद्धिमान साहा ने अपने जन्मदिन के मौके पर अपनी क्यूट सी फैमिली के साथ तस्वीर शेयर की और उन्होंने फैन को खुशखबरी दी कि वह दूसरी बार पिता बनने जा रहे हैं। कैप्शन में रिद्धिमान साहा लिखते हैं ‘इस जन्मदिन पर कुछ खास है, हम अपने परिवार में एक और सदस्य को जोड़ने के लिए बेताब हैं। गर्व से बताना चाहते हैं कि हम दूसरी बार पेरेंट्स बनने जा रहे हैं, अपनी दुआओं में हमें शामिल करो।

आपको बता दें कि कल बांग्लादेश के खिलाफ तीन टी20 और 2 टेस्ट के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। जहां टीम के कप्तान विराट कोहली को टी20 सीरीज में आराम दिया गया है। वही टीम की कप्तानी रोहित शर्मा को सौंपी गई है।