बेंगलुरु : भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने यहां न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरुआती टेस्ट के दूसरे दिन लंगड़ाते हुए ऋषभ पंत को लेकर चिंताओं को दूर करते हुए कहा कि इस तेजतर्रार कीपर-बल्लेबाज ने "एहतियात के तौर पर" मैदान छोड़ा था। पंत के मैदान से बाहर जाने के दृश्य से क्रिकेट फैंस घबराए हुए भी नजर आए क्योंकि पंत एक भयंकर कार हादसे से गुजर चुके हैं। इसी हादसे में उनके घुटने के लिगामेंट टूट गए थे। मैच के दौरान पंत अपनी उसे घुटने को पकड़े हुए नजर आए थे।
मैच के इंफो
- 5 भारतीय खिलाड़ी टैस्ट में 0 पर आऊट हुए, ऐसा पहली बार
- 38वीं बार अंतरराष्ट्रीय करियर में विराट ने बनाया 0 स्कोर
- 536वां अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे कोहली, धोनी को छोड़ा पीछे
बहरहाल, रोहित ने दिन का खेल खत्म होने के बाद कहा कि ऋषभ को बाएं घुटने पर चोट लगी है, क्योंकि उनकी सर्जरी हुई थी। इसलिए उन्होंने एहतियात के तौर पर मैदान छोड़ दिया। उम्मीद है कि हम उन्हें कल मैदान पर वापस देख पाएंगे। बता दें कि टीम इंडिया जब न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में 46 रन ही बना पाई थी तो इस दौरान ऋषभ पंत ही सर्वोच्च स्कोरर रहे थे। उन्होंने भारतीय पारी के 46 में से 20 रन बनाए। वह 26वें ओवर में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हैनरी की गेंद पर लैथम को कैच दे बैठे। मैच में मैट हैनरी छाए रहे। उन्होंने 15 रन देकर 5 विकेट लिए। मैच में भारत के नाम पर और भी शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हुए।
घरेलू धरती पर टीम इंडिया का न्यूनतम स्कोर
न्यूजीलैंड के खिलाफ 31.2 ओवर में 46 रन, बेंगलुरू 2024
वेस्टइंडीज के खिलाफ 30.4 ओवर में 75 रन, दिल्ली 1987
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 20 ओवर में 76 रन, अहमदाबाद 2008
न्यूजीलैंड के खिलाफ 27 ओवर में 83 रन, मोहाली 1999
न्यूजीलैंड के खिलाफ 33.3 ओवर में 88 रन, मुंबई 1965
विदेशी धरती पर टीम इंडिया का न्यूनतम स्कोर
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 21.2 ओवर में 36 रन, एडीलेड 2020
इंग्लैंड के खिलाफ 17 ओवर में 42 रन , लॉडर्स 1974
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 21.3 ओवर में 58 रन, ब्रिसबेन 1947
इंग्लैंड के खिलाफ 21.4 ओवर में 58 रन, मैनचेस्टर 1952
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 34.1 ओवर में 66 रन, डरबन 1996
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
न्यूजीलैंड : टॉम लैथम (कप्तान), डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मैट हेनरी, टिम साउदी, अजाज पटेल, विलियम ओ'रूर्के
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, विराट कोहली, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज