Sports

अहमदाबाद : भारत और वेस्टइंडीज (India vs West Indies) के बीच पहला टेस्ट अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारत ने पहली पारी में पांच विकेट पर 448 रन बना लिए। ध्रुव जुरेल (125), रविंद्र जडेजा (नाबाद 104) और लोकेश राहुल (100) की शतकीय पारियों से टीम ने 5 विकेट शेष रहते वेस्टइंडीज पर 286 रन की बड़ी बढ़त हासिल कर ली। वेस्टइंडीज की पहली पारी बृहस्पतिवार को 162 रन पर सिमटी थी। जडेजा और जुरेल ने पांचवें विकेट के लिए 206 रन की साझेदारी कर मैच में वेस्टइंडीज के लिए वापसी के रास्ते को लगभग बंद कर दिया। स्टंप्स के समय जडेजा के साथ वाशिंगटन सुंदर (9) क्रीज पर मौजूद थे। वेस्टइंडीज के लिए कप्तान रोस्टन चेज ने दो विकेट लिये। 

राहुल ने भारतीय पारी के 65वें ओवर में रोस्टन चेज की गेंद पर एक रन चुराकर 190 गेंद में अपना 11 वां टेस्ट शतक पूरा किया। घरेलू सरजमीं पर यह राहुल का सिर्फ दूसरा टेस्ट शतक है। उन्होंने इससे पहले 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ 199 रन की पारी खेली थी। लंच के लिए खेल रोके जाते समय राहुल के साथ विकेटकीपर ध्रुव जुरेल (14) क्रीज पर मौजूद है। भारत ने दूसरे दिन की शुरुआती सत्र में कप्तान शुभमन गिल के रूप में अपना इकलौता विकेट गंवाया। गिल 100 गेंद में 50 रन बनाकर चेज की गेंद पर आउट हुए। 

पहले दिन वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है। यह फैसला भारी पड़ता नजर आया। भारत ने तेज गेंदबाजों जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज की शानदार गेंदबाजी के दम पर वेस्टइंडीज को पहली पारी में 162 रन पर ढेर कर दिया। सिराज ने 4 जबकि बुमराह 3 विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा कुलदीप यादव और वाशिंगटन सुंदर ने क्रमशः 2 और एक विकेट अपने नाम किया। वेस्टइंडीज की तरफ से जस्टिन ग्रीव्स ने 32 रन की सबसे बड़ी पारी खेली। बारिश प्रभावित मैच में भारत ने दिन का खेल समाप्त होने तक लोकेश राहुल के नाबाद अर्धशतक की बदौलत 2 विकेट के नुकसान पर 121 रन बनाए और 41 रन पीछे हैं। राहुल के अलावा शुभमन गिल दिन की समाप्ति तक 18 रन से साथ क्रीज पर टिके रहे जबकि यशस्वी जायसवाल (36) और साई सुदर्शन (7) आउट हो गए।

भारत vs वेस्टइंडीज टेस्ट रिकॉर्ड (2025 तक)

कुल टेस्ट मैच: 102
भारत की जीत: 45
वेस्टइंडीज की जीत: 32 

पिच रिपोर्ट 

भारत और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज के पहले मैच के लिए अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में लाल मिट्टी वाली पिच का इस्तेमाल किया जाएगा। रिपोर्ट के अनुसार, पिच पर अभी हरी-भरी घास है। हालांकि, खेल शुरू होने में अभी एक दिन बाकी है, इसलिए उम्मीद है कि क्यूरेटर घास को लगभग 4-5 मिमी तक कम कर देंगे। 

मौसम 

अहमदाबाद में 2 अक्टूबर को बारिश की संभावना है। दूसरे, तीसरे दिन बारिश की संभावना नहीं है। चौथे और पांचवें दिन भी बारिश हो सकती है। 

प्लेइंग 11

भारत : यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुबमन गिल (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, वाशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज

वेस्टइंडीज : टैगेनारिन चंद्रपॉल, जॉन कैंपबेल, एलिक अथानाजे, ब्रैंडन किंग, शाई होप (विकेटकीपर), रोस्टन चेज़ (कप्तान), जस्टिन ग्रीव्स, जोमेल वारिकन, खारी पियरे, जोहान लेने, जेडेन सील्स