Sports

खेल डैस्क : भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में शतक लगाकर रिकी पोंटिंग के 30 शतकों की बराबरी कर ली है। रोहित के बल्ले से 1101 दिन बाद वनडे शतक निकला है। उनका का आखिरी शतक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चिन्नास्वामी स्टेडियम में 19 जनवरी 2020 को आया था। उक्त मैच में आस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए 131 रन बनाए थे, जवाब में टीम इंडिया ने रोहित शर्मा के 119 तो विराट कोहली के 89 रनों की बदौलत सात विकेट से जीत हासिल की थी। 

रोहित शर्मा के वनडे शतक
0 बनाम अफगानिस्तान
8 बनाम ऑस्ट्रेलिया
3 बनाम बांग्लादेश
3 बनाम इंगलैंड
0 बनाम हांगकांग
1 बनाम आयरलैंड
2 बनाम न्यूजीलैंड
2 बनाम पाकिस्तान
3 बनाम साऊथ अफ्रीका
6 बनाम श्रीलंका
0 बनाम यूएई
3 बनाम विंडीज
1 बनाम जिमबाब्वे

Rohit sharma, IND vs NZ, Rohit Sharma Records, Team india, cricket news in hindi, रोहित शर्मा, रोहित शर्मा रिकॉर्ड्स, टीम इंडिया, हिंदी में क्रिकेट समाचार

 

वनडे में सबसे ज्यादा शतक
49 सचिन तेंदुलकर
46 विराट कोहली
30 रिकी पोंटिंग
30 रोहित शर्मा
28 सनथ जयसूर्या

 

 

सबसे ज्यादा वनडे सिक्स
351 शाहिद अफरीदी
331 क्रिस गेल
273 रोहित शर्मा
270 सनथ जयसूर्या
229 महेंद्र सिंह धोनी
धोनी ने तीसरे वनडे के दौरान जयसूर्या का वनडे फॉर्मेट में 270 छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। 

 

यह भी पढ़ें :- नेमार की बहन Rafaela Santos दिखी लाल बिकनी में, ले रही थी सन बाथ